20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का माय समीकरण ध्वस्त : सुमो

लालू का माय समीकरण ध्वस्त : सुमो फोटो: 24 मंच पर उपस्थित सुशील माेदी व अन्य. दरौली/भगवानपुर हाट. शनिवार को महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाट व दरौली विधानसभा क्षेत्र के आंदर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशाील कुमार मोदी ने कहा कि सीवान में मो शहाबुद्दीन और माले की खूनी […]

लालू का माय समीकरण ध्वस्त : सुमो फोटो: 24 मंच पर उपस्थित सुशील माेदी व अन्य. दरौली/भगवानपुर हाट. शनिवार को महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाट व दरौली विधानसभा क्षेत्र के आंदर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशाील कुमार मोदी ने कहा कि सीवान में मो शहाबुद्दीन और माले की खूनी होली नहीं चलेगी. सीवान की धरती आजादी के लिए सहभागिता निभा चुके मौलाना मजहरूल हक,देशरत्न डऍ राजेंद्र प्रसाद की है, जहां से परिवर्तन की इबारत लिखी जाती है. अब जनता परिवर्तन चाहती है. श्री मोदी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, जबकि अन्य गंठबंधन जात-पांत का हवाला देकर मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. श्री मोदी ने कहा कि बिहार में लालू का माय समीकरण पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. उन्होंने लालू पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिसने अपने समधी को नहीं छोड़ा वो किसी और को क्या दे सकता है. लालू नीतीश को जाल में फंसा कर जंगल राज पार्ट टू की शुरुवात कर चुके हैं. वहीं पूर्व काबीना मंत्री व हम नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम अगड़े -पिछड़े की राजनीति नहीं करते. श्री सिंह ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि जैसे उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ कर सहयोगी धर्म का पालन नहीं किया, वैसे ही जीतन राम मांझी को मुख्य मंत्री पद से हटा कर दलितों के साथ छल किया. नेता द्वय ने महाराजगंज विधानसभा से डाॅ देव रंजन कुमार व दरौली विधानसभा से रामायण मांझी को जिताने की अपील की. मौके पर भगवानपुर में सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल,जिला पार्षद हरि किशोर सिंह, त्रिलोकी श्रीवास्तव व आंदर में शिव कुमार मांझी, छोटे लाल यादव, राम सागर तिवारी, दया शंकर दुबे सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन राहुल तिवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें