13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से की गयी मां की विदाई, प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

नम आंखों से की गयी मां की विदाई, प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन अखाड़ा जुलूस का हुआ शांतिपूर्वक समापन सुरक्षा के थे चौकस इंतजाम फोटो- 27,28,29, 30- विसर्जन को जातीं मां की प्रतिमाएं व निकला गया अखाड़ा. सीवान. शारदीय नवरात्र की महा सप्तमी को मां भवानी का पट खुलते ही देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में […]

नम आंखों से की गयी मां की विदाई, प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन अखाड़ा जुलूस का हुआ शांतिपूर्वक समापन सुरक्षा के थे चौकस इंतजाम फोटो- 27,28,29, 30- विसर्जन को जातीं मां की प्रतिमाएं व निकला गया अखाड़ा. सीवान. शारदीय नवरात्र की महा सप्तमी को मां भवानी का पट खुलते ही देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था और दशहरे मेले की शुरुआत हुई थी. शनिवार को देवी प्रतिमाओं का विसर्जन अखाड़ा व जुलूस के साथ निकला गया. इसके साथ ही दशहरे का समापन हो गया. वैसे विजया दशमी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मां की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू था. शुक्रवार को भी प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ था. गाजे -बाजे के साथ निकला अखाड़ा : परंपरा के अनुसार सीवान शहर में द्वादशी को मां भवानी को भावभीनी विदाई दी गयी और मां की प्रतिमाएं विसर्जन को निकल पड़ीं. इस दौरान अखाड़ों में दर्जनों की संख्या में मूर्तियां ट्रैक्टर ट्राली आदि पर रख कर गाजे -बाजे व शोभायात्रा के साथ निकाली गयीं. इस दौरान कई अखाड़ों में आगे -आगे हाथी- घोड़े भी चल रहे थे. मां का जयकारा व जय श्रीराम व हर-हर महादेव के नारों के साथ भक्त गण झूमते हुए चल रहे थे. विभिन्न अखाड़ोंं में तरह -तरह की झांकियां भी बनायी गयी थीं, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. भक्तों की टोली गुलाल उड़ते हुए चल रही थी. वहीं अखाड़ों में लोग पारंपरिक हथियारों के साथ करतब दिखाते नजर आये. दर्शन को उमड़े लोग : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकले अखाड़ा व शोभायात्रा को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. जगह-जगह पर लोग मां के अंतिम दर्शन के लिए खड़े थे. विदाई के पूर्व मां की खोंइचा भरायी की रश्म हुई, जिसके लिए सुबह से बड़ी संख्या में महिलाएं जुटने लगी थीं. चप्पे -चप्पे पर तैनात रहे सुरक्षा बल : चुनावी मौसम व दशहरा एवं मुहर्रम जुलूस एक साथ पड़ जाने से प्रशासन ने इसके लिए विशेष तैयारी कर रखी थी. चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. साथ ही बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बल को भी तैनात किया गया था. वहीं प्रत्येक जुलूस के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. वहीं सारी प्रक्रिया कि वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. बड़ी मसजिद के पास बनी लक्ष्मण रेखा के पास एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव सहित आलाधिकारी मौजूद थे. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने शांतिपूर्ण दशहरा जुलूस व मुहर्रम संपन्न होने पर लोगों को बधाई दी है. साथ ही पूजा समिति व सुरक्षा बलों को भी बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें