12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गे की प्रतिमाओं का विसर्जन

मां दुर्गे की प्रतिमाअों का विसर्जनदेवी-देवताअों की प्रतिमाअों का नगर भ्रमण कराया गया नवरात्र महोत्सव का समापन फोटो राज काैशिकरांची. शारदीय नवरात्रि महोत्सव का शनिवार को विधिवत समापन हो गया है. मां के जयकारों के बीच बड़ा तालाब, लाइन टैंक व अन्य तालाबों में प्रतिमाअों का विसर्जन किया गया. रांची महानगर श्री दुर्गापूजा समिति के […]

मां दुर्गे की प्रतिमाअों का विसर्जनदेवी-देवताअों की प्रतिमाअों का नगर भ्रमण कराया गया नवरात्र महोत्सव का समापन फोटो राज काैशिकरांची. शारदीय नवरात्रि महोत्सव का शनिवार को विधिवत समापन हो गया है. मां के जयकारों के बीच बड़ा तालाब, लाइन टैंक व अन्य तालाबों में प्रतिमाअों का विसर्जन किया गया. रांची महानगर श्री दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में सामूहिक विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. दिन के लगभग 12 बजे कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब से विसर्जन शोभायात्रा की शुरूआत हुई. विसर्जन जुलूस कचहरी चाैक से संग्राम क्लब दुर्गापूजा समिति की प्रतिमाअों को लेते हुए आगेे रातू रोड की अोर रवाना हुआ. रातू रोड चाैक पर आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गापूजा समिति का जुलूस शामिल हुआ. प्यादाटोली, महावीर चाैक, अपर बाजार, शहीद चाैक होते हुए शोभायात्रा अलबर्ट एक्का चाैक पहुंची. वहां से शोभायात्रा महात्मा गांधी मार्ग संकट मोचन मंदिर, काली मंदिर चाैक से अोसीसी क्लब दुर्गापूजा समिति व चर्च रोड दुर्गापूजा समिति के विसर्जन जुलूस को साथ लेते हुए वापस अलबर्ट एक्का चाैक पहुंची. यूथ क्लब, शक्ति स्रोत संघ, चंद्रशेखर आजाद क्लब, कांटाटोली सहित अन्य दुर्गापूजा समितियों की प्रतिमाअों का नगर भ्रमण कराया गया. जुलूस में गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते भक्त चल रहे थे. भजन कीर्तन के साथ भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूम रहे थे. मां दुर्गा के जयकारे के साथ भक्त एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा रहे थे. वहीं महानगर दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी चुनरी बांघे चल रहे थे. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे खड़े हो कर मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताअों का दर्शन किया. शांति और समृद्धि की कामना की. जुलूस में ये हुए शामिल महानगर दुर्गापूजा समिति के संयोजक डाॅ अजीत सहाय, अध्यक्ष तिलक राज अजमानी, कार्यकारी अध्यक्ष रामधन बर्मन, उपाध्यक्ष अर्जुन उरांव, मंत्री विनय सरावगी, रंजन सिंह, कामाख्या सिंह, विक्की यादव, राहुल यादव, वेद प्रकाश सिंह, रामा ठाकुर, गोपाल बहादुर, राजन वर्मा, प्रेम वर्मा, मनोज खन्ना, प्रदीप राय बाबू, संजय सिन्हा, डाॅ राजेश कुमार गुप्ता, राजीव रंजन मिश्रा, संजय सहाय और संजय मिनोचा आदि. इधर जुलूस के कारण कई सड़कों पर ट्रैफिक परिचालन में परेशानी हुई. पुलिसकर्मियों ने भी लिया मां से आशीर्वादविसर्जन शोभायात्रा के दाैरान पुलिसकर्मी भी मां दुर्गे से आशीर्वाद लेते दिखे. तालाब में विसर्जन के पूर्व कई पुलिसवाले मां दुर्गे की प्रतिमाअों का पैर छू कर आशीर्वाद लिया आैर मंगलकामना की. शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की अोर से सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस के साथ-साथ पुलिस के जवान चल रहे थे. प्रशासन की अोर से शोभायात्रा की फोटोग्राफी भी करायी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें