11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…कर्बला दूर है, जाना जरूर है…

1…कर्बला दूर है, जाना जरूर है…जुलूस में करतब दिखाने के दौरान एक कलाकार घायलविभिन्न संस्थाओं ने स्टॉल लगा कर जुलूस का स्वागत किया24जीडब्ल्यूपीएच11-गढ़वा मुख्य पथ पर निकला मुहर्रम का जुलूस24जीडब्ल्यूपीएच10-गढ़देवी मोड़ पर सभी ताजिये की मिलनी हुई24जीडब्ल्यूपीएच12-जुलूस में करतब दिखाते कलाकार24जीडब्ल्यूपीएच28-रहबर कमेटी के स्टॉल का उदघाटन करती अनिता दत्तप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले में मुहर्रम की […]

1…कर्बला दूर है, जाना जरूर है…जुलूस में करतब दिखाने के दौरान एक कलाकार घायलविभिन्न संस्थाओं ने स्टॉल लगा कर जुलूस का स्वागत किया24जीडब्ल्यूपीएच11-गढ़वा मुख्य पथ पर निकला मुहर्रम का जुलूस24जीडब्ल्यूपीएच10-गढ़देवी मोड़ पर सभी ताजिये की मिलनी हुई24जीडब्ल्यूपीएच12-जुलूस में करतब दिखाते कलाकार24जीडब्ल्यूपीएच28-रहबर कमेटी के स्टॉल का उदघाटन करती अनिता दत्तप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले में मुहर्रम की दसवीं तारीख के अवसर पर सभी जगहों से ताजिया, सिपड़ एवं अखाड़ों के साथ मुहर्रम का जुलूस निकला. ढोल, तरासे के साथ निकाले गये इस मातमी जुलूस में शामिल लोग जगह-जगह पर रूक कर ताजिया का मिलान किये. इस दौरान लोगों द्वारा परंपरागत हथियारों से विभिन्न करतब भी दिखाये गये. गढ़वा शहर तथा आसपास के ताजिये का मिलान पहले मुख्य पथ स्थित गढ़देवी मोड़ के पास हुआ, जहां लोगों ने कई करतब दिखाकर लोगों को प्रभावित किया. पुन: जुलूस के कर्बला के मैदान में पहुंचने पर वहां भी विभिन्न करतब दिखाये गये. काफी देर तक लाठी, डंडा, तलवार व भाले के साथ प्रदर्शन किया गया. जुलूस में शामिल लोग बीच-बीच में या हुसैन, या अली आदि के नारे लगा रहे थे. मुहर्रम के जुलूस में इस अवसर पर बनायी गयी मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की ओर से सभी व्यवस्था की गयी थी. व्यवस्था बनाने में हिंदू संगठन के लोगों ने भी योगदान दिया. कर्बला के मैदान में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी की देखरेख में अल अशरफ हुसैन कमेटी, सुन्नते इस्लामिया कमेटी एवं नाज इस्लामिया क मेटी ने भी सक्रिय भूमिका निभायी. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सेवा कीमुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों की सेवा के लिए गढ़वा के विभिन्न क्लब व स्वयंसेवी संगठन के युवक स्टॉल लगाकर अमन का पैगाम दे रहे थे. इसमें कलवार मुहल्ला मोड़ के पास मुख्य पथ पर अमन कमेटी ने शरबत-पानी की व्यवस्था कर रखी थी. जबकि मझिआंव मोड़ के पास हर साल की तरह इस साल भी रहबर कमेटी की ओर से स्टॉल लगाया गया था. कमेटी की ओर से हर वर्ष अच्छे ताजिया निर्माण के लिए पुरस्कार भी दिये गये. मझिआंव मोड़ पर ही हिंदू मुसलिम समन्वय समिति दुकानदार संघ गढ़वा की ओर से स्टॉल लगाया गया था. इसका उदघाटन नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त ने किया. इस दौरान कमेटी की ओर से जुलूस में शामिल लोगों के लिए सिरनी की व्यवस्था की गयी थी. कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मो आफताब खां, सचिव विनोद सिंह, संरक्षक फिरोज खां, दीपक कुमार, जय कुमार, संदीप कुमार, रूपेश कुमार, शशिभूषण चौधरी, हैदर अली, आमिर अली, खुर्शीद आलम, गोपाल प्रसाद केसरी, प्रमोद चौसरिया, धीरज कश्यप, दिवाकर प्रसाद गुप्ता, अली मोहम्मद, अशोक प्रसाद, धीरज गुप्ता आदि ने सक्रिय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें