खलारी : खलारी में प्रखंड के डकरा, करकट्टा, खलारी बाजारटांड व केडी में रावण किया गया. डकरा, केडी व खलारी बाजारटांड़ में गुरुवार की शाम तथा करकट्टा में शुक्रवार की शाम रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डकरा स्टेडियम में विधायक डा जीतूचरण राम, केडी नेहरू स्टेडियम में खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, बाजारटांड़ में अनिल गुप्ता तथा करकट्टा में पुरनाडीह के परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट ने रावण के पुतले को आग लगायी. रावण दहन से पूर्व सभी जगहों पर आतिशबाजी की गयी. रावण दहन देखने के लिए दूर-दूर से लोग आये थे.
बचरा में जला 91 फीट का रावण
पिपरवार. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति पिपरवार द्वारा बचरा स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्र के कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह ने 91 फीट के रावण के पुतले में आग लगायी. पुतला दहन से पूर्व जम कर आतिशबाजी हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पिपरवार पुलिस मुस्तैद थी.