चतरा : टीपीसी की उत्तरी-दक्षिणी छोटानागपुर सीमांत जोनल समिति के सचिव नवल ने कहा कि संगठन द्वारा किसी भी ग्रामीण को नहीं पकड़ा गया है़ उन्होंने कहा कि माओवादी जिसे ग्रामीण बता रहे हैं, वे माओवादी संगठन के कंपनी सेक्सन कमांडर व कंपनी सदस्य है़ माओवादी नेताओं से क्षुब्ध होकर सेक्सन कमांडर रोहित यादव, शंकर खैरवार व संतोष गंझू संगठन छोड़ कर अलग हुए हैं.
उन्होंने कहा कि 10 दिन पूर्व स्वर्ण यादव, कुंदन यादव व मनोहर गंझू माओवादी संगठन से हथियार लेकर भाग गये थे़ माओवादियों की ओर से टीपीसी को बदनाम किया जा रहा है़ टीपीसी की ओर से किसी को नहीं पकड़ा गया़ उन्होंने कहा कि टीपीसी ने माओवादियों के कई बड़े नेताओं व सदस्यों को पकड़ कर जनअदालत लगाकर छोड़ा है़ माओवादियों ने झूठा व कुप्रचार कर बंद बुलाया है़