20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्केस्ट्रा देखने गये युवक की हत्या

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजो पंचायत के सिमरा हरिजन टोला के रहने वाले मनोज दास (30) की अज्ञात हत्यारों ने पत्थर से माथे पर वार कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर की शाम मृतक अपने दो दोस्तों के साथ मधुवन (टीलाटांड़) गांव में दुर्गा महोत्सव में आयोजित ऑकेस्ट्रा का […]

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांजो पंचायत के सिमरा हरिजन टोला के रहने वाले मनोज दास (30) की अज्ञात हत्यारों ने पत्थर से माथे पर वार कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर की शाम मृतक अपने दो दोस्तों के साथ मधुवन (टीलाटांड़) गांव में दुर्गा महोत्सव में आयोजित ऑकेस्ट्रा का प्रोग्राम देखने निकला. बाद में 22 अक्तूबर को मनोज की लाश मधुवन गांव के समीप एक खलिहान से बरामद किया गया. खलिहान से लाश के बरामद होने की सूचना पाकर सिमरा, कांजो, रोलडीह, मधुवन से सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.
इनमें से सिमरा गांव के गरमु दास ने लाश की शिनाख्त कर उसे अपना पुत्र बताया. गरमू दास ने पुलिस को बताया कि 20 अक्तूबर को मधुवन गांव में दुर्गापूजा मेला एवं ऑकेस्ट्रा प्रोग्राम था. रात करीब 8.30 बजे जब उसका बेटा सोया हुआ था, तभी गांव के ही शिवन दास का पुत्र मनोज कुमार दास तथा महावत दास का बेटा श्रवण दास उसे लेने पहुंचे थे. बाद में 21 अक्तूबर की सुबह उसके बेटे के दोस्त मनोज और श्रवण ने बताया कि उसका बेटा मेले से कहीं गायब हो गया है. इसके बाद मधुबन टीलाटांड़ में काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं नहीं मिला और 22 अक्तूबर को उसकी लाश मिली.
मृतक के पिता ने बताया कि विगत 10 अक्तूबर को हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट बजरंगबली चौक में महेशकंदा गांव के रामप्रवेश कुंवर, चौरासी राय, मनोज केवट, श्याम सुंदर केवट के साथ मारपीट हुई थी. बहरहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. वादी गरमु दास के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या 128/15 में भादवि की धारा 302, 201/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें