14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12.42 टन दाल जब्त

रामगढ़ : जिला प्रशासन ने शुक्रवार को दाल के जमाखोरों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के लिए गठित दल ने शहर की बाजार समिति की दुकानों समेत शहर की कई दुकानों में छापामारी की. दल का नेतृत्व एसडीओ सुनीता चौरसिया कर रही थीं. दल में सीओ कुंवर सिंह पाहन, वाणिकर उपायुक्त समेत कई अन्य […]

रामगढ़ : जिला प्रशासन ने शुक्रवार को दाल के जमाखोरों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के लिए गठित दल ने शहर की बाजार समिति की दुकानों समेत शहर की कई दुकानों में छापामारी की. दल का नेतृत्व एसडीओ सुनीता चौरसिया कर रही थीं. दल में सीओ कुंवर सिंह पाहन, वाणिकर उपायुक्त समेत कई अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे. दल ने जमा कर रखी गयी
12.42 टन दाल का पता लगाया आैर उसे जब्त किया. छापामारी दल ने सत्यनारायण हनुमान प्रसाद के यहां से 79 क्विंटल, पूजा गल्ला भंडार से 197 क्विंटल, गुप्ता ट्रेडर्स में 401 क्विंटल, गर्ग ट्रेडर्स में 235 क्विंटल, अग्रवाल ट्रेडर्स में 206 क्विंटल तथा ओम ट्रेडर्स कंपनी में 124 क्विंटल दाल पायी गयी. दाल का वजन 12 टन 420 केजी है. इस संबंध मे अधिकारियों ने जिन व्यवासियों के यहां से दाल जब्त किया है, उनके कागजात की मांग की है. जब्त दाल के कागजात की जांच वाणिज्य कर विभाग द्वारा भी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें