पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने हरियाणा में हुई घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस घटना पर प्रधानमंत्री की जुबान बंद है. आखिर नरेंद्र मोदी हरियाणा की घटना पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा यह कहे जाने पर कि किसी कुत्ते को भी पत्थर मारा जायेगा तो क्या उसका जवाब प्रधानमंत्री देंगे? इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि वीके सिंह को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए.
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि गुरु गोलवलकर की पुस्तक बंच ऑफ थॉट में जो बातें लिखी हैं वह अब सामने आ रही है. शिव सेना द्वारा भाजपा द्वारा राम मंदिर वहीं बनायेंगे व समय नहीं बतायेंगे के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि अगर शिव सेना को ऐसा लगता है तो वह सामूहिक इस्तीफा देकर अलग हो जाये.