नवादा कार्यालय : शहर के पुरानी जेल रोड में एक डॉक्टर के क्लिनिक पर इलाज में कोताही बरने पर आरोप लगा कर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. पुरानी जेल रोड स्थित डॉ अफताब कलीम के नर्सिंग होम में एक माह पहले इलाज कराने आये अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा निवासी संजय चौधरी ने उपचार ठीक नहीं होने पर अपने सगे संबंधियों के साथ तोड़-फोड़ की.
पीड़ित ने बताया कि दाहिने पैर में जांघ के पास जख्म होने पर डॉ अफताब कलीम के पास ऑपरेशन करवाया था. लाख रुपये खर्च होने के बाद भी इलाज ठीक नहीं हुआ और अंत में डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया.
इससे नाराज परिजनों ने हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इधर, डॉ अफताब कलीम ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज को प्रतिदिन आने के लिए कहा गया था, लेकिन स्थानीय स्तर पर ही ड्रेसिंग करा लिये जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि घाव गहरा होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह दी गयी. इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.