शेखपुरा : आपसी सौहार्द की मिशाल कायम करते हुए अल्पसंख्यक विकास मंच के सदस्यों ने दुर्गापूजा के मेले के दौरान एक बार फिर शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच पेयजल की सुविधा बहाल की. शहर के गिरीहिण्डा चौक के समीप आयोजित शिविर में मंच के सदस्यों ने मेले में देर रात्रि तक वहां पहुचने वाले श्रद्धालुओं के गले की प्यास बुझायी एवं हजारों श्रद्धालुओं को पानी पिलायी.
इस दौरान वहां मौजूद मंच के संयाजक मो बहावउद्यीन,मो शाबिर,मो सिकंदर,मो एजाज,साबिर बिहारी,तौहीद खां,मो साहिन समेत अन्य ने कहा कि बेहतर राष्ट्र राज्य के लिए समाज में आपसी भाईचारगी आवष्यक है एवं इस दिशा में साकारात्मक पहल करना ही अल्संख्यक विकास मंच का उद्येश्य है. उन्होंने कहा कि किसी की त्योहारों में मिल-जुलकर हिस्सा लेने से त्योहार का आनंद जहां कई गुना बढ़ जाता है. वहीं सामाजिक समरसता से असली एकजूटता का भी संदेश मिलता है.