रावण दहन देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Advertisement
धू-धू कर जल उठा अहंकारी रावण
रावण दहन देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ दरभंगा : दशानन सीना ताने खड़ा था. अहंकार से सिर उन्नत दिख रहा था. चेहरे से राक्षसी प्रवृत्ति टपक रही थी. सामने तीर-धनुष लिये राम-लक्ष्मण की जोड़ी तैनात थी. साथ में हनुमान अपनी स्वामी भक्ति का प्रमाण दे रहे थे. भगवान श्री राम ने तीर चलाया. […]
दरभंगा : दशानन सीना ताने खड़ा था. अहंकार से सिर उन्नत दिख रहा था. चेहरे से राक्षसी प्रवृत्ति टपक रही थी. सामने तीर-धनुष लिये राम-लक्ष्मण की जोड़ी तैनात थी. साथ में हनुमान अपनी स्वामी भक्ति का प्रमाण दे रहे थे.
भगवान श्री राम ने तीर चलाया. तीर रावण को लगा और धू-धूकर दंभी रावण जल उठा. इसके साथ ही दैवी शक्ति के पूजकों ने जयघोष लगाने शुरू कर दिये. पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा. यह दृश्य था शहर के छठी पोखर का.
असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक पर्व विजया दशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जगह-जगह रावण दहन का आयोजन हुआ.
शहर के छठी पोखर पर विजया दशमी पर गुरुवार की शाम परंपरानुरुप रावण दहन किया गया. इसे देखने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाके से भी भारी भीड़ जुटी थी. पूजा समिति की ओर से इसके लिए व्यापक प्रबंध किये गये थे. उल्लेखनीय है कि त्रेता युग में भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार विजयादशमी के दिन ही किया था. इसके बाद से ही असत्य पर सत्य की जीत के रूप में रावण दहन करते हैं.
बहेड़ी. बाजार के शांतिनायक हाई स्कूल मैदान एवं गंगदह हाट गाछी में शुक्रवार को रावण वध को लेकर लोगों की भीड़ उमर गयी. देर शाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के तरकस से निकले एक ही तीर के लगते ही रावण एवं कुंभकरण का पुतला धू धू कर जलने लगा. हाई स्कूल में 80 फीट व गंगदह में 60 फीट का पुतला बनाया गया था.
जिसमें लगे तेज आवाज के पटाखे की आवाज दूर तक सुनायी पड़ी. इस दृश्य को देखने के लिए दोनों जगह दर्शकों की भीड़ के आगे मैदान एवं गाछी छोटा पड़ गया. बहेड़ी में करीब पच्चीस से तीस जबकि गंगदह में दस हजार दर्शकों ने इस दृश्य का लूफ्त उठाया.
इस मौके पर प्रशासन मिनी अग्निशामन वाहन के साथ मुस्तैद थी. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने रावण वध शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्वयं कमान संभाले हुए थे. महावीर चौक से हाई स्कूल मैदान तक चप्पे चप्पे तक पुलिस की तैनाती की गयी थी. बहेड़ी बहेड़ा सड़क तक भीड़ के कारण करीब चार घंटे तक आवाजाही ठप रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement