बेतिया : मनुआपुल थाना से महज 150 फीट की दूरी पर सेवा टेंट हाउस के संचालक के घर में घूस कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने इस दौरान करीब 2.25 लाख के समान की चोरी कर आराम से फरार हो गये.
इस बावत टेंट हाउस संचालक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मनुआपुल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे 22 अक्तूबर को सपरिवार अपने गांव गरभुआ लाल टोला गये थे.
जब शुक्रवार की सुबह मनुआपुल के समीप अपने घर आये.घर का गेट खोल कर कमरे में प्रवेश किया,तो देखा कि अलमीरा खुला हुआ है. अलमीरा के अंदर रखे गये सोना-चांदी के गहने जिनका कीमत करीब 1 लाख 35 हजार रुपया, 65 हजार नगद, 20 हजार के कीमती कपड़े व अन्य कीमती समान की चोरी कर ली गयी है.चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने सिढ़ी का प्रयोग किया था व घर के पीछे का गेट खोल चोर फरार हो गये. मनुआपुल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.