शहर के
बसवरिया : पालम सिटी में पति-पत्नी की गला रेत कर हत्या से सनसनी फैल गयी. मृतक बसवरिया पीपल चौक पकड़ी मोहल्ले के सोहन साह व उसकी पत्नी बदामी देवी बतायी गयी है.
हत्या की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन व मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे. दंपती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने घटना स्थल से धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) जब्त की है.
प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर लग रहा है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. घटना के बावत मृतक के पुत्र विसर्जन कुमार ने मुफस्सिल थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी प्राथमिकी में विसर्जन ने बताया है कि 20 अक्तूबर की सुबह माता-पिता पालन सिटी के बथान पर गये थे.
वह भी उनके वहां जाने के कुछ देर बाद बथान पर पहुंचा. उसकी मां ने धान काटने की बात कही. तब उसके पिता ने गाय का दूध दूहने के बाद 8.30 बजे धान काटने जाने की बात कही. उसके बाद विसर्जन माता-पिता के लिए प्रतिदिन की भांति खाना लाने घर चला आया. खाना लेकर जब वह करीब 9.30 बजे बथान पर पहुंचा,तो बथान गेट बाहर से बंद पाया.
तब उसने आवाज लगायी. जब कोई जवाब नहीं मिला. गेट खोल कर अंदर गया,तो देखा कि उसके मां-बाप का गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. तब वह इसकी सूचना परिजन व पार्षद कलाम को दी. पार्षद ने मुफस्सिल पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर शव को कब्जे में ले ली.