9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ऑटो की टक्कर में महिला की मौत, 13 घायल

बस-आॅटो की टक्कर में महिला की मौत, 13 घायल प्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी-दुमका मुख्य मार्ग पर भुरकुंडी पुल के पास शुक्रवार की संध्या बस व आॅटो की टक्कर हो गयी. हादसे में ऑटो सवार एक महिला आनंदी देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि आॅटो चालक सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल गये. मृतका […]

बस-आॅटो की टक्कर में महिला की मौत, 13 घायल प्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी-दुमका मुख्य मार्ग पर भुरकुंडी पुल के पास शुक्रवार की संध्या बस व आॅटो की टक्कर हो गयी. हादसे में ऑटो सवार एक महिला आनंदी देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि आॅटो चालक सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल गये. मृतका व सभी घायल मसलिया थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं. बताया जाता है कि आॅटो में सवार होकर लोग मसलिया के छातापाथर, सितपहाड़ी, सीतासार, कल्होड़, पालासी सहित आसपास के गांवों से सारठ जा रहे थे. इसी क्रम में पालोजोरी के भुरकुंडी पुल के पास आॅटो जेएच04जी-7142 व सामने से आ रही बस जेएच 04डी-7202 में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आॅटो के परखचे उड़ गए व ऑटो घसीटते हुए काफी दूर गड्ढे में पलट गई. जानकारी मिलते ही बीडीओ विशाल कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर जीवन मरांडी, थाना प्रभारी नुनु देव राय, एएसआइ सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सक डाॅ आरिफ हैदर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियाें ने घायलों का प्राथमिक ईलाज किया. घायलों की ज्यादा संख्या होने से स्थानीय निजी चिकित्सकों व लोगों ने घायलों के इलाज में मदद की. नौ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया. चिकित्सक के अनुसार रेफर किये गये घायलों में से चार की स्थिति चिंताजनक बताई गयी है. सभी घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई है, कई लोगों के पैर, हाथ, कमर की हड्डी टूट गई है. घटना के बाद बस चालक फरार बताया जाता है. पुलिस ने बस व टेंपो दोनों काे जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.घटना की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री रणधीर सिंह सीएचसी पहुंचे और घायलों का हालचाल लेने के साथ ही उपायुक्त से बात कर घायलों का बेहतर ईलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिया. ———————-कृषि मंत्री ने घायलों को अपने स्तर से आर्थिक मदद उपलब्ध कराते हुए हर संभव चिकित्सकीय व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही. सूचना पाकर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता भी सीएचसी पहुंचे व घायलों का हालचाल लिया. बीडीओ विशाल कुमार ने बताया कि मृतका दुमका जिला के मसलिया की निवासी है. अत: मसलिया प्रखंड से मुआवजा दिया जायेगा.घायलों के नाम- हुसैन अंसारी, मरियम बीबी, खातून बीबी, शिशुबाला देवी, पार्वती सोरेन, प्रेम कुमार सोरेन, कैलाशी देवी, मालोती किस्कू, बैन्जो टुडू, जाॅन इब्राहिम, सुरजमुनी मुर्मू, रोशन हांसदा सहित एक अन्य महिला शामिल है.घायलों में मृतका के पुत्र व पति भी शामिल- दुर्घटना में मृतका आनंदी देवी आॅटो चालक की पत्नी बताई जाती है. साथ ही वाहन में सवार उसका पुत्र जाॅन इब्राहिम भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जाॅन को उसकी मां की मृत्यु की जानकारी भी नहीं है. वह सदमे के कारण कुछ भी बताने में असमर्थ है और रह-रह कर अपनी मां व पिता के बारे में लोगाें से पूछ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें