दीपावली एवं छठ पर्व को ले रेल पुलिस चौकस
खगड़िया : आगामी दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर रेल यात्रियों की हिफाजत के लिये रेल पुलिस चौकस है. रेल थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म के अलावा पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेन में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इससे पूर्व नशाखुरानी गिरोह के सरगना मो शाहिद एवं केशव कुमार, सत्यनारायण चौधरी तथा विकास चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.