प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़बरगाछ बड़ी खंजरपुर से लाइव संवाददाता, भागलपुर रात के 8.20 बजे है. बरगाछ बड़ी खंजरपुर चौक पर परबत्ती की पहली प्रतिमा पहुंचती है. प्रतिमा के दर्शन के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग मां दुर्गा से मुराद पूरी होने की प्रार्थना करते हैं. कुछ लोग मां दुर्गा की फोटो मोबाइल से खींचने में, तो कोई सेलफी खींचने में मशगूल है. इस दौरान डीजे पर मां शेरावाली गीत बजने लगता है. गाने के बाेल पर प्रतिमा के साथ चल रहे लोग झूमने लगते हैं. वहीं पास में मेला देखने आया बच्चा संतोष कुमार अपने पापा से कहता है कि परबत्ती की प्रतिमा देख लिया. अब कौन सी प्रतिमा आयेगी. जल्दी क्यों नहीं आ रही है प्रतिमा. पापा बेटे को समझाते हुए कहते है कि कतार में प्रतिमा आती है. जिसका नंबर आयेगा, वह प्रतिमा आगे बढ़ती जायेगी. इतने में बच्चा संतोष पापा से कहता है कि गोलगपे खायेंगे. पापा मना करते हैं, लेकिन बच्चा नहीं मानता. पिता बेटे को गोलगप्पा खिलाते हैं. इस दौरान साहेबगंज की प्रतिमा चौक पर पहुंचती है. लोगों के द्वारा परंपरागत हथियार से दिखाये जा रहे कर्तव्य को देख संतोष खुश हो जाता है.
प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़बरगाछ बड़ी खंजरपुर से लाइव संवाददाता, भागलपुर रात के 8.20 बजे है. बरगाछ बड़ी खंजरपुर चौक पर परबत्ती की पहली प्रतिमा पहुंचती है. प्रतिमा के दर्शन के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग मां दुर्गा से मुराद पूरी होने की प्रार्थना करते हैं. कुछ लोग मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement