गंगा घाटों पर नगर आयुक्त के सफाई का आदेश विसर्जित – घाटों पर कचरे का अंबार, विसर्जन के वक्त नहीं दिखी सफाई की व्यवस्स्था संवाददाता, पटना गंगा घाटों की सफाई का नगर आयुक्त का आदेश विसर्जित हो गया. नगर आयुक्त ने 13 अक्तूबर को यह आदेश दिया था कि पांच घाटों पर दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन किया जायेगा. उन सभी घाटों पर विशेष व्यवस्था हो. न केवल बेहतर सफाई हो, बल्कि वहां पर पहुंच पथ, पानी, बिजली की भी पुख्ता व्यवस्था की जाये. आयुक्त ने इसके अलावा अन्य सभी घाटों पर भी बेहतर प्रबंधन का आदेश जारी किया था, लेकिन विसर्जन के दिन इस आदेश का कहीं कोई खास असर नहीं दिखाई दी. लापरवाह बना रहा निगम प्रशासन पांच प्रमुख घाटों भद्र घाट, गाय घाट, बुद्ध घाट, महेंद्रू घाट और कलेक्ट्रेट घाट पर अव्यवस्था तो रही ही, काली घाट, रानी घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट और लॉ कॉलेज घाट पर भी कचरे का अंबार दिखा. न कचरा प्रबंधन की कोई योजना निगम के पास थी और न ही उससे निबटने का कोई तरीका. सभी घाटों पर पूजा सामग्री के कचरे का अंबार था. ज्यादातर घाटों पर पॉलीथिन में जमा कर पूजा सामग्री फेंकी गयी थी, यहां तक कि पूजी गयी तसवीरें भी कचरे में पड़ी हुई थीं. न तो इन्हें कोई रोकने वाला था ना ही इस पर रोक लगाने के लिए कोई प्रबंधन ही दिखाई दिया.
गंगा घाटों पर नगर आयुक्त के सफाई का आदेश विसर्जित
गंगा घाटों पर नगर आयुक्त के सफाई का आदेश विसर्जित – घाटों पर कचरे का अंबार, विसर्जन के वक्त नहीं दिखी सफाई की व्यवस्स्था संवाददाता, पटना गंगा घाटों की सफाई का नगर आयुक्त का आदेश विसर्जित हो गया. नगर आयुक्त ने 13 अक्तूबर को यह आदेश दिया था कि पांच घाटों पर दुर्गा प्रतिमाओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement