लीड… मां फिर आना, कृपा बरसानाप्रतिमा विसर्जन व रावण दहन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न 23 हैज 15 में बंगाली समाज के लोग जुलूस में नाचते गाते23 हैज 16 में विसर्जन जुलूस में शामिल महिलाएं23 हैज 17 में दुर्गा बाड़ी में बने कृत्रिम जलाशय में प्रतिमा का विसर्जन करते23 हैज 18 में ग्वाल टोली पूजा समिति के जुलूस में शामिल पुरुष एवं महिलाएं23 हैज 19 में दुर्गा मां के विसर्जन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़हजारीबाग. शहर के लोगों ने नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया़ इसके पूर्व मां के भक्त नाचते-गाते जुलूस में शामिल हुए़ श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के जल्द पुन: आने की कामना की़ विजयादशमी को रावण दहन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.स्वच्छता अभियान व सद्भावना की मिसालबंगीय बारोवारी पूजा समिति ने मां दुर्गा के विसर्जन पर स्वच्छता अभियान, अटूट भक्ति और सद्भावना का मिसाल पेश किया. विजय दशमी की शाम महिलाओं ने सिंदूर खेल में भाग लिया. मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बंगाली दुर्गा बाड़ी परिसर स्थित बने टंकी में किया गया. इस टंकी में शुद्ध जल भरा गया था. जहां सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर पूरी भक्ति भाव के साथ पानी में उतरे और विसर्जन किया . अध्यक्ष डॉ संदीप मुखर्जी,सचिव विमल सरकार ने कहा कि छठ तालाब को प्रदूषित होने से बचायें. साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा को प्रदूषित जल में विसर्जन नहीं करें. जुलूस निकाल कर आम राहगीरों को परेशान भी नहीं किया. महिला-पुरुष सभी ने विसर्जन में भाग लिया.महिलाओं ने गाये भक्ति गीतशहर के ग्वाल टोली चौक शारदीय दुर्गा पूजा समिति ने भी विधि-विधान से विसर्जन कार्यक्रम संपन्न किया. मुहल्ले की मनोरमा देवी,रेखा देवी, सरिता देवी,मीना देवी,सुधा देवी,नीलम यादव, प्रभावती देवी,स्मृति लता सहित सैकड़ों की संख्या में माता तथा बहनों ने विसर्जन जुलूस में भक्ति गीत गाये व नृत्य किया. समिति के अध्यक्ष जीवन गोप,संजय गोप,सरोज मेहता,इंदर गोप,सागर विश्वकर्मा, राजू यादव समेत सभी गणमान्य लोग की उपस्थिति में बुढ़वा महादेव तालाब में मां की प्रतिमा काे विसर्जित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड… मां फिर आना, कृपा बरसाना
लीड… मां फिर आना, कृपा बरसानाप्रतिमा विसर्जन व रावण दहन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न 23 हैज 15 में बंगाली समाज के लोग जुलूस में नाचते गाते23 हैज 16 में विसर्जन जुलूस में शामिल महिलाएं23 हैज 17 में दुर्गा बाड़ी में बने कृत्रिम जलाशय में प्रतिमा का विसर्जन करते23 हैज 18 में ग्वाल टोली पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement