सदभावना दिखी, मिसाल बनीकुड़ू (लोहरदगा). दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मौके पर कुड़ू में आपसी समवन्य एवं एकता की मिसाल कुड़ूवासियों ने कायम की. गुरुवार रात्रि लगभग 10 बजे मुहर्रम का जुलूस प्रारंभ हुआ. इस जुलूस में शामिल होने के लिए विभिन्न समुदायों के गणमान्य, प्रखंड़ प्रशासन, थाना प्रभारी, विभिन्न पूजा पंडालों के अध्यक्ष शामिल हुए. दूसरी तरफ पूजा पंडालों में श्रद्धालुअों की भारी भीड़ भी थी. इसी में आपसी सदभावना का परिचय देते हुए माता का दर्शन करने आये श्रद्धालुअों के लिए रास्ता छोड़ दिया गया एवं श्रद्धालुअों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया, कुड़ूवासियों ने एक बार पुन: संदेश दिया है कि हम सभी एक हैं, एक रहेंगे. गंगा- जमुनी तहजीब हमारा उद्देश्य है. बटमटोला से जहां मुहर्रम का जुलूस प्रारंभ हुआ तो दूसरी तरफ ब्लॉक मोड़ से लेकर नीचे स्टैंड तक माता के दर्शन हेतु श्रद्धालुअों का जनसैलाब नजर आ रहा था. श्रद्धालुअों के लिए की गयी व्यवस्था से लोग काफी खुश नजर आये. मुहर्रम जुलूस में बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव, थाना प्रभारी, रामाशीष पासवान, धीरज प्रसाद, जफर खख़न, संजय चौधरी, कलाम खलीफा, नवीन कुमार टिंकू, शमशेर खान, सुदामा प्रसाद, साबिर अंसारी, विनोद राम, शहनवाज अंसारी, विनय कुमार, सलीम पांडू, दानिश खलीफा, रामाकिशोर साहू, अनुराग साहू, विक्की खान, जिबरील खलीफा समेत अन्य मौजूद थे.
सदभावना दिखी, मिसाल बनी
सदभावना दिखी, मिसाल बनीकुड़ू (लोहरदगा). दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मौके पर कुड़ू में आपसी समवन्य एवं एकता की मिसाल कुड़ूवासियों ने कायम की. गुरुवार रात्रि लगभग 10 बजे मुहर्रम का जुलूस प्रारंभ हुआ. इस जुलूस में शामिल होने के लिए विभिन्न समुदायों के गणमान्य, प्रखंड़ प्रशासन, थाना प्रभारी, विभिन्न पूजा पंडालों के अध्यक्ष शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement