19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस शहीद दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

पुलिस शहीद दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि फोटो 23 केएसएन 4, सलामी देते पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन प्रतिनिधि किशनगंजउत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन में गत बुधवार को देश की आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के दौरान इस वर्ष अपने प्राणों की आहूती देने वाले कुल 434 शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके […]

पुलिस शहीद दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि फोटो 23 केएसएन 4, सलामी देते पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन प्रतिनिधि किशनगंजउत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन में गत बुधवार को देश की आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के दौरान इस वर्ष अपने प्राणों की आहूती देने वाले कुल 434 शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने जहां दो मिनट का मौन रखा वहीं साथी जवानों ने शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस मौके पर अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि पुलिस के कंधों पर देश की आंतरिक सुरक्षा की कठिन जिम्मेवारी होती है. उन्हें इलाके के असामाजिक तत्वों के साथ साथ उग्रवादियों, नक्सलियों आदि से भी निपटना पड़ता है.ताकि वे नागरिकों के शांतिपूर्ण जीवन में खलल न पैदा कर सकें.उन्होंने बताया कि इस वर्ष अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जहां पूरे देश में 434 पुलिस कर्मियों ने अपने प्राणों की आहूती दे दी वहीं बिहार पुलिस के पुअनि संजय कुमार, सिपाही रमेश कुमार, अविनाश कुमार व अमित कुमार भी वीरगति को प्राप्त हो गये. इस मौके पर श्री रंजन ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व जवानों को कर्तव्य बोध का पाठ पढ़ाते हुए देश वासियों की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने की शपथ भी दिलायी. वहीं इस खास दिवस के संबंध में श्री रंजन ने बताया कि वर्ष 1959 में लद्दाख में तैनात सीआरपीएफ की टुकड़ी पर चीनी सेना द्वारा घात लगा कर हमला कर दिये जाने से वीर गति को प्राप्त सभी सीआरपीएफ जवानों की याद में प्रति वर्ष 21 अक्तूबर को पूरे भारत वर्ष में प्रात: आठ बजे संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर एएसपी अनिल कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें