बीएड शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अगले सप्ताह से !कोल्हान विश्वविद्यालय को राज्य निर्वाचन आयोग से जल्द अनुमति मिलने की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में बीएड सत्र 2015-17 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने के साथ ही शिक्षक नियुक्ति की भी तैयारी शुरू की गयी है. 26 अक्तूबर को विश्वविद्यालय (कार्यालय) खुल रहा है. सूत्रों के अनुसार इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग से बीएड शिक्षक नियुक्ति की अनुमति मिलने की पूरी संभावना है. अनुमति मिली, तो अगले सप्ताह विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. बताया जाता है कि आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय की ही तरह राज्य के दो अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा भी बीएड शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोग से अनुमति मांगी गयी थी. दोनों विश्वविद्यालयों को आयोग से अनुमति प्राप्त होने की सूचना है. इसकी आधाकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.दो वर्षीय कोर्स के लिए दोगुने शिक्षक बीएड का कोर्स दो वर्ष का होने के साथ ही इस बार शिक्षकों की संख्या भी बढ़ेगी. एनसीटीइ की गाइडलाइन के अनुसार दो वर्षीय कोर्स के लिए दोगुने शिक्षक नियुक्त होंगे. इससे पूर्व पिछले वर्ष 64 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. प्रत्येक कॉलेज में 14 लेक्चरर व एक हेड की नियुक्ति की जानी है.—————————————–पुराने शिक्षकों में विरोधाभासनामांकन प्रक्रिया शुरू किये जाने के बाद सेवा नवीकरण व नियुक्ति पर विश्वविद्यालय द्वारा अब तक कुछ स्पष्ट नहीं किये जाने से पुराने बीएड शिक्षकों में विरोधाभास है. बीएड शिक्षक संघ के अनुसार राज्य के अन्य विश्वविद्यलायों में बीएड की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही कक्षाएं भी आरंभ हो चुकी हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षकों का कांट्रैक्ट समाप्त हुए करीब तीन महीने बीतने को हैं, लेकिन अब तक यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि पुराने शिक्षकों की सेवा नवीकरण पर क्या विचार किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीएड शक्षिक नियुक्ति प्रक्रिया अगले सप्ताह से !
बीएड शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अगले सप्ताह से !कोल्हान विश्वविद्यालय को राज्य निर्वाचन आयोग से जल्द अनुमति मिलने की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में बीएड सत्र 2015-17 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने के साथ ही शिक्षक नियुक्ति की भी तैयारी शुरू की गयी है. 26 अक्तूबर को विश्वविद्यालय (कार्यालय) खुल रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement