गोपालगंज : दशहरा में मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस बल के साथ सुरक्षा के लिए तैनात किये गये 10 अधिकारी गायब पाये गये हैं. उनके वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे जवाब तलब किया गया है. बता दें कि डीएम राहुल कुमार ने मंगलवार की रात एक बजे शहर के विभिन्न चौक पर तैनात किये गये दंडाधिकारी और पुलिस बल की जानकारी ली.
पाया गया कि गोपालगंज सदर की बीडीओ किरण कुमारी, जिला ईख पदाधिकारी उमेश सिंह, कार्यपालक अभियंता डुडा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एमडीएम प्रभारी अब्दूल सलाम अंसारी, थावे के आपूर्ति पदाधिकारी मजहरूल हक, जेइ कन्हैया प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी अजय प्रसाद शर्मा, शिक्षा विभाग के पीओ समेत 10 अधिकारी गायब पाये गये. डीएम ने वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया है.