सीबीएसइ के तर्ज पर आइसीएसइ बोर्ड 10वीं की लेगा परीक्षा- आइसीएसइ की परीक्षा एक ही पार्ट में होगी पूरी- सत्र 2016 से बोर्ड नया नियम करेगा लागू संवाददाता, भागलपुरआइसीएसइ बोर्ड अब सीबीएसइ बोर्ड के तर्ज पर 10वीं कक्षा की परीक्षा लेने जा रहा है. बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय लिया है.अबतक बोर्ड की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सोशल स्टडी व साइंस स्ट्रीम की दो पार्ट में परीक्षाएं ली जाती थी, लेकिन अब 10वीं बोर्ड की परीक्षा एक ही पार्ट में होगी. सत्र 2016 से आइसीएसइ बोर्ड नये नियम को लागू करने जा रहा है. वर्ष 2016 से नौवीं की फाइनल परीक्षा भी इसी पैटर्न पर होगी. वर्ष 2017 में होने वाली आइसीएसइ की 10वीं परीक्षा नये पैटर्न पर होगी. अंक हो जायेंगे कम साइंस व सामाजिक स्टडी के तमाम विषयों की परीक्षा एक साथ लेने से अंक कम हो जायेंगे. जहां सामाजिक विज्ञान व साइंस विषय की दो सौ अंकों की परीक्षा होती थी, अब उन्हीं विषयों के सौ अंकों की ही परीक्षा ली जायेगी. बोर्ड के अनुसार नये नियम लागू होने से छात्रों का प्रेशर कम होगा. अब साइंस के सौ और सामाजिक विज्ञान के क्रमश : सौ-सौ अंकों की परीक्षा छात्रों को देनी होगी. भौतिकी, रसायन व बायोलॉजी से आयेंगे प्रश्नबोर्ड के अनुसार साइंस पेपर प्रथम में भौतिकी व रसायन की परीक्षा होती थी. दूसरे पेपर में बायोलॉजी के प्रश्न पूछे जाते थे. अब नये नियम के तहत साइंस प्रथम पेपर में भौतिकी, रसायन व बायोलॉजी से प्रश्न पूछे जायेंगे.
सीबीएसइ के तर्ज पर आइसीएसइ बोर्ड 10वीं की लेगा परीक्षा
सीबीएसइ के तर्ज पर आइसीएसइ बोर्ड 10वीं की लेगा परीक्षा- आइसीएसइ की परीक्षा एक ही पार्ट में होगी पूरी- सत्र 2016 से बोर्ड नया नियम करेगा लागू संवाददाता, भागलपुरआइसीएसइ बोर्ड अब सीबीएसइ बोर्ड के तर्ज पर 10वीं कक्षा की परीक्षा लेने जा रहा है. बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय लिया है.अबतक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement