21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड में दुर्गा पूजा धूम धाम से मनी

प्रखंड में दुर्गा पूजा धूम धाम से मनी चकाई . प्रखंड में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया गया. पूजा के दौरान प्रखंड क्षेत्र के गोला मंदिर , बिछकोडवा, करही, दुलमपुर, कियाजोरी, कर्णगढ़, माधोपुर, नवादा आदि दुर्गा मंदिरों में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी तथा तीनों दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मां […]

प्रखंड में दुर्गा पूजा धूम धाम से मनी चकाई . प्रखंड में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया गया. पूजा के दौरान प्रखंड क्षेत्र के गोला मंदिर , बिछकोडवा, करही, दुलमपुर, कियाजोरी, कर्णगढ़, माधोपुर, नवादा आदि दुर्गा मंदिरों में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी तथा तीनों दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन व मेले का आनंद लिया. गोला मंदिर चकाई के प्रांगण में बुधवार को महाअष्टमी के मौके पर निशा पूजा के दरम्यान तथा गुरुवार अहले 5 बजे सुबह नवमी को श्रद्धालुओं द्वारा सात सौ से अधिक बकरे की बली चढ़ाई गयी. इसके अलावे प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों में निशा बलि एवं नवमी बलि के रूप में हजारों बकरें की वली चढाई गयी. दुर्गा पूजा मेले में तारामांची, कठघोड़वा, मौत का कुंआ सहित कई मनोरंजन साधन का लुप्त खास कर बच्चों ने जम कर उठाया.प्रखंड के सरौन दुर्गा मंदिर, बटपार दुर्गा मंदिर, नगड़ी तथा तीनघारा दुर्गा मंदिरों में गत मंगलवार को महाअष्टमी, बुधवार को नवमी तथा गुरुवार को विजया दशमी के देवी स्वरूप की पूजा अर्चना कर हजारों बकरें की बलि प्रदान की गयी. प्रखंड के सभी मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा, का विसर्जन शुक्रवार को किया गया. पूजा के शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस जवान लगातार गश्ती करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें