हथुआ : कुसौंधी मार्ग पर सिंगहा पंचायत अंतर्गत टड़वां मोड़ पर एक बस से कुचल कर एक युवती की मौत हो गयी. युवती मीरगंज थाने के भागीरथी टोला लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुखदेव राम की 18 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी बतायी गयी है. युवती मीरगंज से अपने पिता के साथ एक बस पर सवार हो कर हथुआ होते हुए अपने गांव जा रही थी.
इसी क्रम में रास्ते में उल्टी आने की शिकायत पर जब वह बस के गेट पर आयी, तभी वह गिर कर सड़क पर आ गयी, जिसके बाद बस के पिछले चक्के के नीचे आने से युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. बस छोड़ कर ड्राइवर व खलासी फरार हो गये.
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. लोगों ने जर्जर सड़क को बनवाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. बाद में सिंगहा के मुखिया कृष्णा चौधरी एवं सेमरांव के मुखियापुत्र सह गजद प्रत्याशी रामाजी साह ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मीरगंज थानाध्यक्ष अक्षय लाल यादव ने मौके पर पहुंच कर बस को जब्त किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.