दुर्गापूजा की झलकियां…. डंके-नगाड़े की धुन पर थिरके उत्साही नौजवान .जहानाबाद : शहरी क्षेत्र में दशहरा के दौरान विभिन्न पूजा -पंडालों के पास उत्साही युवकों ने खुब आनंद उठाया. पूरे शहर में लाउडस्पीकर से फिल्मी और भोजपुरी धार्मिक गाने बज रहे थे. मां शेरावाली पर आधारित गीतों की धुन पर उत्साहित युवकों ने खुब नृत्य किया. इस दौरान रास्ते से गुजने वाले श्रद्धालुगण भी उल्लास में सरीक हुए और माता रानी के जयकारे लगाये. ठाकुरबाड़ी,पंचमहला,सट्टी मोड़ ,उंटा मोड़ और अरवल मोड़ के समीप परंपरागत नगाड़े बजाये जा रहे थे. जिसके धून पर जमकर थिरके उत्साही युवा .पंचमहला में संकरे रास्ते से आवाजाही में परेशानी:जहानाबाद : दशहरे के दौरान शहर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही. खास कर नीचली रोड में सड़क संकीर्ण रहने की वजह से लोगों को कुछ परेशानी झेलनी पड़ी . हालांकि नवमी और दशमी को शहर में दुपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. बावजूद इसके उमड़ी भीड़ के कारण लोगों को आवाजाही में धक्का-मुक्की सहनी पड़ी. मलहचक मोड़ से दक्षिण, पंचमहला के समीप पूजा- पंडाल में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए काफी भीड़ लग गई . ठाकुरबाड़ी से लौटने वाले और इधर मलचक से ठाकुरबाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते में भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी . चुकी पंचमहला के समीप रास्ता संकरा है, इस कारण ऐसी परेशानी हुई. काको मोड़ पर रुक-रुक कर लगता रहा जाम :जहानाबाद : शहर के काको मोड़ तीन मुहानी के पास विजयदशमी को रूक-रूक कर जाम लगता रहा. यहां पर मंदिर के आगे पंडाल बनाकर एक रास्ते को श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए सुरक्षित रखा गया था. पूजा समिति के लोगों ने काको मोड़ पर एकंगरसराय की ओर जाने और पटना -गया की ओर आने जाने के लिए वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की थी. इस कारण काको मोड़ पर रूक- रूक कर जाम लगता रहा. वाहन रेंगतीं रहींअरवल मोड़ पर रहा दोतरफा दबाव :जहानाबाद : शहर का हृदय स्थल कहा जाने वाला अरवल मोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गया था. नवमी को शाम छह बजे के बाद देर रात तक और विजय दशमी को दोपहर 12 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक यहां पर काफी भीड़ जमी रही. वभना, राजाबाजार से आने वाले श्रद्धालुओं की एक ओर जहां भीड़ थी , वहीं एनएच 83 पर पूरे शहर के लोग यहां दर्शन करने के लिए आए थे. दोनों तरफ की भीड़ से अरवल मोड़ पर काफी दवाब सा दृश्य था हालांकि प्रतिनियुक्त डंडाधिकारी और पुलिस कर्मियों की सक्रियता से भीड़ को नियंत्रित रखा गया. ठाकुरबाड़ी में देर रात तक रही चहल-पहल :जहानाबाद : इस साल भी ठाकुरबाड़ी मेला परिसर में काफी चहल- पहल रही . यहां पर बड़ी देवी के दर्शन के लिए शहरी और ग्रामीण इलाके से हजारों लोग इस बार भी जुटे. मां भगवती के पूजा आराधना करने के बाद ठाकुरबाड़ी में लगाये गये मेले का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. कोई झुले का आनंद ले रहे थे तो कोई गोलगप्पे और चाट का . आइसक्रीम और गुड़ की जलेबी की बिक्री भी काफी हुई. दशहरे की देर रात तक करीब दो बजे तक यहां चहल पहल व्याप्त रहा .लाल मंदिर में लगा रहा दर्शनार्थियों का तांता :जहानाबाद : पौराणिक लाल मंदिर में मां दुर्गे की भव्य प्रतिमा इस बार भी बनाई गयी थी. यहां पर हर वे लोग दर्शन के लिए आए जो ठाकुरबाड़ी जाते हैं. अस्पताल मोड़ के समीप लाल मंदिर में पूजा और माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं महिला और पुरुषों का तांता लगा रहा. लोगों ने प्रसाद और चुनरी चढ़ाए और आराधना कर प्रसाद ग्रहण किया. यहां पर पुरुषो और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतार बनाये गये थे ताकि कोई दिक्कत ना हो. सट्टी मोड़ पर मनमोहक सजावट से बढ़ा आकर्षण :जहानाबाद : वैसे तो शहरे के मौके पर पूरे शहर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था. उंटा मोड़ से लेकर ठाकुरबाड़ी तक कई पूजा -पंडाल बनाये गये थे. शहर के दोनों तरफ रौशनी के प्रबंध किये गये थे. पंचमहला से लेकर सट्टी मोड़ तक की गई सजावट लोगों के बीच चर्चा कर रहे थे. खासकर सट्टी मोड़ पर मनमोहक सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. ऊंटा मोड़ पर रंगबिरंगी रोशनी से सजीली छटा :जहानाबाद : उंटा मोड़ से शहर दो भागों में विभक्त होता है एक नीचली रोड और दुसरा पीजी रोड. इस मोड़ पर कई वर्षो से मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित होते आ रही है. इस वर्ष भी यहां भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी और पूजा पंडाल सहित रोड़ के दोनो तरफ रंग -बिरंगी लाइट लगाई गयी थी. रंग-बिरंगी रोशनी से उंटा मोड़ जगमगा रहा था और यहां अद्भुत दृश्य का नजारा दिख रहा था. मेला भी लगाया गया पूजा के समान के अलावा मिठाई,चाट, गोलगप्पे, आइसक्रीम के कई स्टॉल लगाये गये थे.
BREAKING NEWS
दुर्गापूजा की झलकियां….
दुर्गापूजा की झलकियां…. डंके-नगाड़े की धुन पर थिरके उत्साही नौजवान .जहानाबाद : शहरी क्षेत्र में दशहरा के दौरान विभिन्न पूजा -पंडालों के पास उत्साही युवकों ने खुब आनंद उठाया. पूरे शहर में लाउडस्पीकर से फिल्मी और भोजपुरी धार्मिक गाने बज रहे थे. मां शेरावाली पर आधारित गीतों की धुन पर उत्साहित युवकों ने खुब नृत्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement