9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत : सुदेश महतो

दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत : सुदेश महतो एचइसी में रावण व कुंभकरण का पुतला जलाफोटो : अमित दास रांची. एचइसी आवासीय परिसर में दशानन रावण और भाई कुंभकरण का पुतला जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया गया़ मुख्य अतिथि आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि रावण बुराई का […]

दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत : सुदेश महतो एचइसी में रावण व कुंभकरण का पुतला जलाफोटो : अमित दास रांची. एचइसी आवासीय परिसर में दशानन रावण और भाई कुंभकरण का पुतला जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया गया़ मुख्य अतिथि आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि रावण बुराई का प्रतीक था और भगवान राम अच्छाई के़ हर मनुष्य के अंतर अच्छाई और बुराई होती है़ आवश्यक है बुराई को पराजित कर अच्छाई अपनाएं, तभी समाज और देश आगे बढ़ेगा़ एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे़ युवाओं के उनके दिखाये रास्ते पर चलने की जरूरत है़ समिति के अध्यक्ष करण उर्फ मुन्ना ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेने चाहिए कि बुराई को दूर भगाएंगे़ इससे पूर्व धनबाद के बजरंग नाट्य कला परिषद रामलीला के कलाकारों द्वारा रावण व भगवान राम में युद्ध दिखाया गया़ करीब दो घंटे तक शानदार आतीशबाजी की गयी़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से केके खंडेलवाल, कमल ठाकुर, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, संजीत यादव, आनंद कुमार, कपिल कुमार, सुबोध कुमार और राजेश यादव उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें