प्रियांशु इंटरप्राइजेज का उदघाटनबानो(सिमडेगा). बानो उपर चौक में प्रियाशुं इंटरप्राइजेज का उदघाटन नंदा चौरसिया ने किया. इस अवसर पर संचालक तिलकु चौरसिया ने विभिन्न प्रकार के उत्पाद के सेल व सर्विस की जानकारी दी. मौके पर विद्या पंडा, परमानंद सिंह, सुरेंद तिवारी, विकास साहु,विश्वनाथ बड़ाइक, नीरज साहू आदि उपस्थित थे. फोटो 23 एस आई एम बानो 1 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बानो(सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ में दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया. दशमी के दिन दुर्गा माता सहित अन्य देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया. विसर्जन में लोगों की काफी भीड़ रही. बानो प्रखंड के पहाडी मंदिर, हुरदा, बोरोसेता, हाटिगंहोडे व लचरागढ़ के नवयुवक संघ व शक्ति संघ जलडेगा मोड़ के द्वारा भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पहाडी मंदिर में 20 फीट का रावण का पुतला बनाया गया. विजयी दशमी के दिन लोगों नें रावण के पुतला का दहन किया.दशमी के दिन संगी म्युजिकल ग्रुुप रांची के कलाकारों नें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अजाद अंसारी ने दुर्गा वंदना प्रस्तुत कर की. इसके बाद रांची से आये मानी, रानी नें नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. डॉली, सपना सहित अन्य कलाकारो नें एक से बढ़कर गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. लचरागढ़ शक्ति संघ के तत्ववाधान में सारेगामा म्यूजिकल आस्केस्ट्रा व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नृत्य प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. फोटो 23 एस आई एम बानो 2 व 3
प्रियांशु इंटरप्राइजेज का उदघाटन
प्रियांशु इंटरप्राइजेज का उदघाटनबानो(सिमडेगा). बानो उपर चौक में प्रियाशुं इंटरप्राइजेज का उदघाटन नंदा चौरसिया ने किया. इस अवसर पर संचालक तिलकु चौरसिया ने विभिन्न प्रकार के उत्पाद के सेल व सर्विस की जानकारी दी. मौके पर विद्या पंडा, परमानंद सिंह, सुरेंद तिवारी, विकास साहु,विश्वनाथ बड़ाइक, नीरज साहू आदि उपस्थित थे. फोटो 23 एस आई एम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement