ग..अोके…बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लें : एसपी(फोटो) 23जीडब्लूपीएच5-मौके पर मंचासीन एसपी,नपं अध्यक्ष व एसडीपीओगढ़वा. शहर के संघत मुहल्ला स्थित जय भवनी संघ पूजा पंडाल का उदघाटन पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक व नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने किया. इस मौके पर एसपी ने कहा कि आज बुराइयों को खत्म कर अच्छाई को अपनाने का संकल्प लेना होगा, तभी समाज में छुपे रावणों का सफाया हो सकेगा. उन्होंने कहा कि यह भी संकल्प लेना होगा कि अपने अंदर छुपे शैतान को सबसे पहले समाप्त करना होगा, तभी दुर्गा पूजा की सार्थकता पूरी होगी. एसपी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा को संपन्न कराने के लिए शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि एकता व भाईचारे का मिसाल कायम करें. नपं अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि त्योहारों में गढ़वा के लोग काफी पहले से ही एकता और भाईचारे को कायम रखे हुये हैं यह काफी गर्व की बात है.उन्होंने कहा कि त्योहार कोई भी हो यह एक-दूसरे को जोड़ने का काम करता है. उन्होंने नगरवासियों को गिले-शिकवे भुलकर आपस में मिलजुल कर रहने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ प्रेमनाथ, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, जय भवानी संघ के मुरली श्याम सोनी, दौलत सोनी, उमेश कश्यप सहित सभी लोग उपस्थित थे.
ग..ओके…बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लें : एसपी(फोटो)
ग..अोके…बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लें : एसपी(फोटो) 23जीडब्लूपीएच5-मौके पर मंचासीन एसपी,नपं अध्यक्ष व एसडीपीओगढ़वा. शहर के संघत मुहल्ला स्थित जय भवनी संघ पूजा पंडाल का उदघाटन पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक व नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने किया. इस मौके पर एसपी ने कहा कि आज बुराइयों को खत्म कर अच्छाई को अपनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement