पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागंठबंधन पर हमला तेज करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा हैं. सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुकने के बावजूद लालू प्रसाद अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक का नाम तिरस्कार के साथ लेते हैं. लालू प्रसाद को बड़ी तकलीफ है कि कभी उनका नाम इज्जत के साथ नहीं लिया जाता था. सुशील मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या वही तकलीफ दूसरों को देकर वे अपनी क्षुद्रता दिखा रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बताएं कि लालू की गोद में बैठकर क्या वे बिहार का सम्मान बढ़ा रहे हैं.
4/1… फूहड़ भाषा से हमेशा बिहार को शर्मिंदा किया। नीतीश कुमार बतायें कि लालू की गोद में बैठकर क्या वे बिहार का सम्मान बढ़ा रहे हैं ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 23, 2015
3/1…लिया जाता था। क्या वही तकलीफ दूसरों को देकर वे अपनी क्षुद्रता दिखा रहे हैं ? लालू प्रसाद ने अपने जंगलराज, कुर्ताफाड़ होली और
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 23, 2015
2/1..वे खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के नाम तिरस्कार के साथ लेते हैं। लालू प्रसाद को बड़ी तकलीफ है कि कभी उनका नाम इज्जत के साथ नहीं
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 23, 2015
मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुकने के बावजूद लालू प्रसाद अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं । 1/1..
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 23, 2015
सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो ने अपने जंगलराज, कुर्ताफाड़ होली और फूहड़ भाषा से हमेशा बिहार को शर्मिदा किया. नीतीश कुमार बताएं कि लालू की गोद में बैठकर क्या वे बिहार का सम्मान बढ़ा रहे हैं. वहीं अपने अगले ट्वीट में भाजपा नेता ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह वक्तव्य प्रशंसनीय है कि डॉ. अम्बेदकर में शंकराचार्य की मेधा और भगवान बुद्ध की करु णा का समावेश था. मोहन भागवत ने कमजोर वर्गों को आर्थिक-सामाजिक समानता देने के लिए संविधान में आरक्षण का प्रावधान करने का श्रेय भी डॉ. अम्बेदकर को दिया है.