मुंबई : निर्देशक निखिल आडवाणी अपनी अगली फिल्म ‘बाजार’ के लिए अभिनेता रितिक रोशन की सहमति का इंतजार कर रहे हैं. रितिक ने अभी तक इस फिल्म में काम करने के लिए हामी नहीं भरी है. ऐसी खबरें रही हैं कि निखिल की ‘हीरो’ और ‘कट्टी बट्टी’ फिल्मों की असफलता के बाद रितिक ने निखिल की आगामी फिल्म से किनारा कर लिया लेकिन निर्देशक ने स्पष्ट किया है कि अभी उन्हें पटकथा को अंतिम रुप देना है और इसके बाद ऐसी बातों पर विराम लग जाएगा.
निखिल ने बताया, ‘‘रितिक और मैंने केवल एक बार फिल्म को लेकर बातचीत की है. इस समय मैं पटकथा को अंतिम रुप देने में लगा हूं। इसके बाद मैं रितिक को पटकथा सुनाउंगा और फिर वह फिल्म के बारे में निर्णय लेंगे.”
ऐसी भी खबरें आयी थीं कि उन्होंने फिल्म रोक दी है. इस पर निखिल ने कहा, ‘‘यह सही नहीं है. हम लोग पटकथा को अंतिम रुप देने में लगे हुये हैं.” पूर्व में ‘कल हो ना हो’ के निर्देशक ने कहा था कि ‘बाजार’ की कहानी मुंबई शहर पर आधारित है और इसका कथानक यश चोपडा की ‘त्रिशूल’ :अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार अभिनीत: फिल्म की याद दिलाता है. लेकिन इसकी पृष्ठभूमि में शेयर बाजार का ताना-बाना बुना गया है. रितिक इस समय आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘मोहनजोदडो’ की शूटिंग कर रहे हैं जो एक पीरियड ड्रामा है.