15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल के अंत तक हीरो करेगी अर्जेंटीना, मेक्सिको व नाइजीरिया में प्रवेश

नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प वैश्विक बाजार में विस्तार के लिए इस साल तीन नए देशों – अर्जेंटीना, मेक्सिको और नाइजीरिया के बाजार में उतरने की योजना बना रही है. कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार कुल 2.5 लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है […]

नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प वैश्विक बाजार में विस्तार के लिए इस साल तीन नए देशों – अर्जेंटीना, मेक्सिको और नाइजीरिया के बाजार में उतरने की योजना बना रही है. कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार कुल 2.5 लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है जो पिछले वित्त वर्ष में बेची गई दो लाख इकाई से 25 प्रतिशत अधिक है. हीरो मोटोकार्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी रवि सूद ने कहा ‘हम इस साल अंत तक अर्जेंटीना, मेक्सिको और नाइजीरिया में प्रवेश करने पर विचार कर रहे हैं.’

नाइजीरिया, मेक्सिको और अर्जेंटीना में मोटरसायकिल बाजार का कुल आकार सालाना करीब 20 लाख दोपहिया वाहन का है. कंपनी कोलंबिया में अपनी मौजूदा इकाई में उत्पादन तेज कर 4000 इकाई मासिक तक पहुंचाएगी. अभी वहां 2,500 से 3,000 मोटरसाइकिलें तैयार की जाती हैं. वहां विला रिका में इस इकाई पर 7 करोड डालर का निवेश किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें