नयी दिल्ली : जापान ओपन और डेनमार्क ओपन से जल्दी बाहर होने का खामियाजा भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को भुगतना पडा और उसने नंबर वन रैंकिंग आल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिन मारिन को गंवा दी. विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा गुरूवार को जारी रैंकिंग में साइना दूसरे नंबर पर खिसक गई. उसके 81782 अंक है और वह मारिन से 1630 अंक पीछे है. विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में मारिन से हारने के बाद साइना जापान और डेनमार्क ओपन में दूसरे दौर से बाहर हो गई थी.
विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी पी वी सिंधू 13वीं पायदान पर बरकरार है. पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप और एच एस प्रणय भी रैंकिंग में खिसक गए हैं. श्रीकांत एक पायदान खिसककर छठे स्थान पर हैं जबकि राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप 10वें से आठवें स्थान पर आ गए.
इंडोनेशिया मास्टर्स विजेता प्रणय एक पायदान खिसककर 17वें स्थान पर आ गए जबकि अजय जयराम एक पायदान चढकर 25वें स्थान पर पहुंच गए. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी 19वें पायदान पर पहुंच गए जबकि महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा 13वें स्थान पर खिसक गई.