नयी दिल्ली : दशानन रावण, उसके पुत्र मेघनाद और भाई कुंभकरण के पुतलों को जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा गुरूवार को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया. रावण दहन कार्यक्रमों के दौरान पुतलों में लगे पटाखे जैसे ही फटने शुरु हुए लोगों का हुजूम खुशी से झूम उठा. पुलिस की मुस्तैदी के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में दशहरा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मध्य दिल्ली के परेड ग्राउंड में विशाल संख्या में इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपील की कि मतभेदों को भुलाकर भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखें. देश में असहिष्णुता की बढती घटनाओं के बीच राष्ट्रपति ने यह अपील की.
अपने संक्षिप्त भाषण में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दशहरा हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है और हमें अपने मतभेद भुलाकर राष्ट्र-निर्माण की दिशा में काम करना चाहिए. वह हमारी जीत होगी. मैं लोगों से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने और देश के विकास में योगदान करने की अपील करता हूं.’राष्ट्रपति ने कहा, बुराई कितनी बड़ी हो, जीत अच्छाई की होती है.उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर मौजूद थे. दिल्ली से बाहर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके. चिलचलाती गर्मी की विदाई और जाडे के मौसम के आगमन के प्रतीक दशहरे से पहले नवरात्र के नौ पवित्र दिन मनाए जाते हैं.
इन दिनों में ज्यादातर श्रद्धालू व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. नवरात्र के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में रामलीलाओं का आयोजन किया जाता है. देश के बाकी हिस्सों में भी दशहरा धूमधाम से बनाए जाने की खबर है. कश्मीर घाटी में महिलाओं एवं बच्चों सहित सैकडों हिंदुओं ने श्रीनगर के पोलो मैदान में इकट्ठा होकर रावण दहन का आनंद लिया. मुहर्रम और उधमपुर हमले में कंडक्टर जाहिद की मौत के मद्देजनर पुलिस की ओर से लगाई गई बंदिशों के बावजूद पोलो मैदान में बडी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.
इस मौके पर पोलो मैदान में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद और कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे. पंजाब और हरियाणा में लोगों ने अपनी धार्मिक मान्यताओं से उपर उठकर एक दूसरे को मिठाइयां बांटी और शुभकामनाएं दीं. हरियाणा के अंबाला जिले के बरारा स्थित मेला मैदान में रावण का 210 फुट उंचा पुतला बनाया गया था. दशहरा के मौके पर बडी संख्या में मेले भी लगाए गए थे. महानायक अमिताभ बच्चन और रिषी कपूर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपने प्रशंसकों को दशहरा की शुभकामनाएं दी. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दशहरा के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं….हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत हो.’ सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘‘नमस्कार. आप सब को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.’ कपूर ने लिखा, ‘‘सभी को दशहरा की शुभकामनाएं. सच्चाई और अच्छाई बनी रहे. दुनियाभर में हमें अमन-चैन की जरुरत है.’
पटना में भी शांतिपूर्ण तरीके से रावण वध के कार्यक्रम संपन्न हो गए. पिछले साल दशहरे के मौके पर गांधी मैदान में मची भगदड में 33 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे सीख लेते हुए प्रशासन और पुलिस इस बार पूरी तरह मुस्तैद थे. बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने दशहर के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘दशहरा की शुभकामनाएं – यह पर्व हमारे जीवन को अच्छाई और दया से भर दे.’ इस बीच, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भगवान रघुनाथ की पारंपरिक रथयात्रा के साथ एक सप्ताह तक चलने वाला कुल्लू दशहरा उत्सव आज शुरु हुआ. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर यह उत्सव मनाया जाता है. हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रथयात्रा में शिरकत कर उत्सव का उद्घाटन किया.
दूसरी ओर, ईसाई बहुल नगालैंड में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. राज्य के हिंदू समुदाय की ओर से कई इलाकों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. दीमापुर में जहां सबसे ज्यादा 41 पूजा पंडाल लगाए गए थे, वहीं राजधानी कोहिमा में 13 पंडाल लगाए गए थे. राज्य में तैनात थलसेना और अर्धसैनिक बलों की इकाइयों ने भी पूजा का आयोजन किया.