तोक्यो : होंडा ने आज कहा कि वह 2020 तक खुद से चलने वाली कार सडकों पर बिक्री के लिए उतारेगी. होंडा के इस कदम से उसकी प्रतिद्वंद्वी टोयोटा और निसान को चुनौती मिलेगी जो खुद से चलने वाले वाहनों के भविष्य पर दांव लगा रही हैं. अगले सप्ताह होने वाले तोक्यो मोटर शो से पहले होंडा ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब वह अगली पीढी की प्रौद्योगिकी को लेकर विदेशी प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने की कोशिश में लगी है. गूगल सिलीकॉन वैली में अपने आप चलने वाली कारों का परीक्षण कर रही है, जबकि निसान ने अगले साल ही जापान के राजमार्गों पर आटोमेटेड कार लाने की तैयारी की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.