22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलओ डोर-टू-डोर पहुंचाएंगे मतदाता परची : डीएम

किशनगंज : निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के आलोक में सभी मतदाताओं को फोटो मतदाता परची दिया जायेगा. मतदाताओं को बूथ पर आकर अपना नाम और क्रमांक खोजने का परेशानी नहीं उठाना पड़े इसके लिए फोटो मतदाता परची चुनाव की तिथि से पहले घर पहुंचा दिया जायेगा. यह जिम्मेवारी मतदान केंद्र के बीएलओ को दिया […]

किशनगंज : निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के आलोक में सभी मतदाताओं को फोटो मतदाता परची दिया जायेगा. मतदाताओं को बूथ पर आकर अपना नाम और क्रमांक खोजने का परेशानी नहीं उठाना पड़े इसके लिए फोटो मतदाता परची चुनाव की तिथि से पहले घर पहुंचा दिया जायेगा. यह जिम्मेवारी मतदान केंद्र के बीएलओ को दिया गया है.

मतदाता परची वितरण में लापरवाही या गड़बड़ी करने वाले बीएलओ बख्शे नहीं जायेंगे. उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कही.

उन्होंने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षत्र में कुल 944 मतदान केंद्र है. जिसमें 519009 पुरुष 467442 महिला तथा 88 अन्य कुल मिला कर 986539 मतदाता है. सभी मतदाताओं के लिए

युक्त मतदाता परची जिले को उपलब्ध हो चुका है और जिला निर्वाचन प्रशाखा से सभी विधानसभा क्षेत्र में फोटो युक्त मतदाता परची भिजवा दिया गया है.

किसी भी परिस्थिति में किसी स्थान पर केंद्रित होकर वितरण नहीं किया जाना है. फोटो मतदाता परची किसी अन्य व्यक्ति के पास पाये जाने पर या किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा वितरण करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें