हाजीपुर : सुभाष नगर स्थित सेनानी सदन में आयोजित नवरात्र अनुष्ठान में श्रद्धालु मां दुर्गा की अाराधना में सामूहिक रूप से जुटे हुए हैं. श्रद्धालुओं ने मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा-अर्चना की.
दुर्गा पाठ के अंतर्गत मंत्रों और श्लोकों से पूरा परिसर भक्तिमय बना रहा. माता लोक कल्याण कारक है. कवि व साहित्यकार रवींद्र कुमार रतन बताते हैं स्वतंत्रता सेनानी स्व विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव की प्रेरणा से 32 वर्ष पहले 1982 में सहदेई बुजुर्ग के शारदा सदन में पूजा का शुभारंभ किया गया था.
1995 में इसे सुभाष नगर हाजीपुर स्थित सेनानी सदन में किया जाने लगा. पूजा में मुहल्ले के श्रद्धालु शामिल होते हैं. पूजा में शारदा देवी, सरोजवाला सहाय, सुरेश किशोर प्रसाद, शोभा देवी, रंजीत पंडित, पंकज मिश्रा आदि सहयोग कर रहे हैं.