16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया परजीवी रोकेगा कैंसर!

मलेरिया एक महामारी है जिसके भयावह प्रभावों से सभी वाकिफ हैं. एक तरह जहाँ मलेरिया इन्सान की जान का दुश्मन है वहीं हालिया हुए एक शोध के बाद मलेरिया इंसानी बीमारी के बचाव में सहायक भी हो सकता है. क्या आप सोच सकतें हैं कि मलेरिया का परजीवी किसी बीमारी का इलाज करने के काम […]

मलेरिया एक महामारी है जिसके भयावह प्रभावों से सभी वाकिफ हैं. एक तरह जहाँ मलेरिया इन्सान की जान का दुश्मन है वहीं हालिया हुए एक शोध के बाद मलेरिया इंसानी बीमारी के बचाव में सहायक भी हो सकता है.

क्या आप सोच सकतें हैं कि मलेरिया का परजीवी किसी बीमारी का इलाज करने के काम भी आ सकता है? नहीं न! लेकिन विशषज्ञों की माने तो मलेरिया परजीवी कैंसर के इलाज में मददगार साबित हो सकता है.

एक ताज़ा शोध के अनुसार, मलेरिया की वजह बनने वाला परजीवी एक ऐसा प्रोटीन भी बनाता है जो कैंसर से बचाव में सहायक है.

विशेषज्ञों के अनुसार एक शुगर अणु ओंकोफेटल कोंड्रोटिन सल्फेट को निशाना बनाकर कारगर कैंसर रोधी दवाएं बनाई जा सकती हैं. मलेरिया से सम्बंधित प्रोटीन वीएआर2सीएसए इस शुगर अणु से जुड़ने में सक्षम होता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे में इसकी सहायता से कैंसर रोधी दवा को उसके लक्ष्य तक पहुंचाना आसान होगा.

अरिजोना के ट्रांसलेशनल जीनोमिक्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों का कहना है कि शोध के दौरान इस पद्धति को त्वचा कैंसर और फेफड़े के कैंसर में कारगर पाया गया है. इस पद्धति में दवा को इस प्रोटीन के जरिये कैंसर कोशिका तक पहुंचाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें