जवान का छीना मोबाइल, सुबह में धरा गये उच्चके प्रतिनिधि, मुंगेर अति सुरक्षित किला क्षेत्र में रात के समय गुजरना अब सुरक्षित नहीं रह गया है. सोमवार की रात उच्चकों ने एक बीएमपी जवान से मोबाइल छिन कर ले भागा. लेकिन सुबह में पुलिस ने उच्चकों की जब धुनाई की तो उसने मोबाइल के बदले राशि दी. बताया जाता है कि गंगानगर निवासी एक पुलिस जवान जमालपुर से ऑटो पकड़ कर मुंगेर पहुंचा. जहां से वह पैदल ही किला क्षेत्र होते हुए अपने घर गंगा नगर जा रहा था. वह मोबाइल पर बात करते हुए घर की ओर बढ़ता जा रहा था. जैसे ही वह कंपनी गार्डन की तरफ बढ़ा कि दो मोटर साइकिल सवार उसमें सटा और मोबाइल छिन कर फरार हो गया. लेकिन जवान ने बिजली की रोशनी में युवकों को पहचान लिया. मंगलवार की सुबह जवान अपने सहयोगियों के साथ बेलन बाजार गया और दोनों को पकड़ कर पोलो मैदान लाया. जहां उसके साथ लप्पर-थप्पर किया गया. बाद में समझौता किया गया. मोबाइल तो उच्चकों ने नहीं दिया लेकिन दोनों युवकों ने जवान को 45-45 सौ रुपये दिये. जिसके कारण मामला थाना तक नहीं पहुंच पायी.
जवान का छीना मोबाइल, सुबह में धरा गये उच्चके
जवान का छीना मोबाइल, सुबह में धरा गये उच्चके प्रतिनिधि, मुंगेर अति सुरक्षित किला क्षेत्र में रात के समय गुजरना अब सुरक्षित नहीं रह गया है. सोमवार की रात उच्चकों ने एक बीएमपी जवान से मोबाइल छिन कर ले भागा. लेकिन सुबह में पुलिस ने उच्चकों की जब धुनाई की तो उसने मोबाइल के बदले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement