7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसा में एक ही परिवार के तीन की मौत

सड़क हादसा में एक ही परिवार के तीन की मौत हजारीबागखीरूबागी के समीप हुई दुर्घटनाग्रामीणों ने किया बड़कागांव-टंडवा रोड जामकार चालक सहित दो हिरासत में20बीजी1 मे- मृतकों का शव20बीजी2 में- दुर्घटनाग्रस्त अल्टो20बीजी3 में- दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी. 20बीजी4 में- सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण. 20बीजी5 में- बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, बड़कागांव बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित राजा बागी स्थित खीरूबागी […]

सड़क हादसा में एक ही परिवार के तीन की मौत हजारीबागखीरूबागी के समीप हुई दुर्घटनाग्रामीणों ने किया बड़कागांव-टंडवा रोड जामकार चालक सहित दो हिरासत में20बीजी1 मे- मृतकों का शव20बीजी2 में- दुर्घटनाग्रस्त अल्टो20बीजी3 में- दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी. 20बीजी4 में- सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण. 20बीजी5 में- बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, बड़कागांव बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित राजा बागी स्थित खीरूबागी के समीप अल्टो कार (जेएच02एसी/6850) ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया. दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. स्कूटी चालक रामसुंदर साव की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी, जबकि मृतक की पत्नी गीता देवी व पोती सिम्मी कुमारी (10) की मौत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे रोड जाम कर दिया. इससे बड़कागांव-हजारीबाग तथा टंडवा मार्ग पर यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. जाम 12.30 बजे तक रहा. बड़कागांव थाने के एएसआइ पंकज कुमार दास, केरेडारी एएसआइ अभिनंदन कुमार, बड़कागांव बीडीओ अशोक चोपड़ा, केरेडारी सीओ, बालेश्वर कुमार, टुकेश्वर प्रसाद, मुखिया कार्तिक महतो ने किसी तरह लोगों को समझा कर रोड जाम खत्म कराया. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.कैसे घटी घटना : बड़कागांव शिवाडीह निवासी रामसुंदर साव अपनी पत्नी गीता देवी तथा पोती के साथ पगार चट्टीबारियातु (केरेडारी) से स्कूटी पर लौट रहे थे. इसी दौरान चीरूबागी के पास सौंदा से तेज गति से जा रही अल्टो कार ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद कार चालक टंडवा की ओर भाग निकला. हालांकि गर्री के ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर मार कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. केरेडारी निवासी मनोज वर्मा तथा मनोज सिंह ने टंडवा पुलिस को इसकी जानकारी दी. टंडवा पुलिस ने उक्त अल्टो को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने अल्टो के चालक छोटू करमाली, मालिक महेश करमाली को हिरासत में ले लिया है. टंडवा पुलिस ने इन दोनों को केरेडारी पुलिस को सौंप दिया. बॉक्स :::::अस्पताल में नहीं था कोई डॉक्टर घायल गीता देवी व सिम्मी कुमारी को बड़कागांव अस्पताल लाया गया, जहां एक भी चिकित्सक नहीं थे. चिकित्सा प्रभारी डॉ आरसी प्रसाद ने बीमार अवस्था में घायलों का प्राथमिक इलाज किया. बड़कागांव के ग्रामीणों में अस्पताल की अव्यस्था पर काफी आक्रोश जताया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अस्पताल में चिकित्सक व दवाइयां होती और समय पर इलाज होता तो घायलों को बचाया जा सकता था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें