11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा मंदिर रौटा में पूजा-पाठ प्रारंभ

दुर्गा मंदिर रौटा में पूजा-पाठ प्रारंभ बैसा. दुर्गा मंदिर रौटा में मंगलवार को मंदिर में मूर्ति स्थापित होते ही पूजा-पाठ एवं अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. महलदार टोला, बैसा, चरकपाड़ा, धुसमल, भटेना, कलशबाड़ी, साह टोला बैसा, सिंह टोला फूलवारी, मालोपाड़ा, अनगढ़, मजगामा एवं महसेल आदि के दुर्गा मंदिरों में भी पूजा-पाठ प्रारंभ हो चुका है. बड़ी […]

दुर्गा मंदिर रौटा में पूजा-पाठ प्रारंभ बैसा. दुर्गा मंदिर रौटा में मंगलवार को मंदिर में मूर्ति स्थापित होते ही पूजा-पाठ एवं अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. महलदार टोला, बैसा, चरकपाड़ा, धुसमल, भटेना, कलशबाड़ी, साह टोला बैसा, सिंह टोला फूलवारी, मालोपाड़ा, अनगढ़, मजगामा एवं महसेल आदि के दुर्गा मंदिरों में भी पूजा-पाठ प्रारंभ हो चुका है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. सभी मंदिरों में मंगलवार की सुबह 7.30 बजे दुर्गा मूर्ति स्थापित होते ही चौक दान अनुष्ठान किया गया और कुम्हरे की बलि प्रदान की गयी. इन सभी मंदिरों में छागरों की बलि देने की प्रथा प्रचलन में नहीं है. रौटा मंदिर के पुजारी चंद्र किशोर उपाध्याय एवं मोहन झा ने बताया कि गुरुवार को मूर्ति का विसर्जन होगा. पूजा को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया गया. खिलौने, मिठाइयां, फर्नीचर, मिट्टी के बरतन, सीला-लोढ़ी, कपड़े सहित अनेक प्रकार की दुकानें सज गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवक सहित पुलिस के जवान मेला में तैनात हैं. थानाध्यक्ष विधानचंद्र के नेतृत्व में पुलिस के जवान क्षेत्र के सभी पूजा स्टालों का गश्ती प्रारंभ कर दिये हैं. फोटो: 20 पूर्णिया 5परिचय: दुर्गा मंदिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें