17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब बनाने पर रोक की मांग

कसबा : अवैध महुआ शराब बनने के कारोबार नकेल लगाने की कवायद के बावजूद कसबा में शराब बनाने का धंधा बदस्तूर जारी है. लेकिन थाना क्षेत्र कुल्लाखास पंचायत के महादलित मुसहर टोल, बसंतपुर में वर्तमान समय महुआ शराब बनाने का सिलसिला जारी है. ग्रामीणों के अनुसार बसंतपुर नहर से सटे महादलित टोल में अवैध रूप […]

कसबा : अवैध महुआ शराब बनने के कारोबार नकेल लगाने की कवायद के बावजूद कसबा में शराब बनाने का धंधा बदस्तूर जारी है. लेकिन थाना क्षेत्र कुल्लाखास पंचायत के महादलित मुसहर टोल, बसंतपुर में वर्तमान समय महुआ शराब बनाने का सिलसिला जारी है.

ग्रामीणों के अनुसार बसंतपुर नहर से सटे महादलित टोल में अवैध रूप महुआ शराब का बनाया जाता है. पंचायत विकास मित्र सोनी कुमारी बताती है कि इस बारे में कई बार विभाग को अवगत कराया गया. लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. बिना नाम लिये वे बताते हैं कि इस टोल में तीन लोगों द्वारा महुआ शराब बनाना बेचना इसकी पेशा बन गयी है.

शाम के समय में पियक्कड़ों की जमघट लगा रहता है. शराब पीने के बाद पियक्कड़ों के अभद्र गाली-गलौज की आवाज सुनने को मिलती है. यह सिलसिला वर्षों से चलते आ रहा है. जिसे देखने वाला ै. उन्होंने शराब बंद करवाने की मांग डीएम, एसपी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें