12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गोत्सव की धूम

ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गोत्सव की धूम फोटो 20 केएसएन 2,3,8,10प्रतिनिधि, पौआखाली रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का भव्य पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सोमवार को पट खुलते ही देवी दुर्गा के भव्य व आकर्षक प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंगलवार के […]

ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गोत्सव की धूम फोटो 20 केएसएन 2,3,8,10प्रतिनिधि, पौआखाली रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का भव्य पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सोमवार को पट खुलते ही देवी दुर्गा के भव्य व आकर्षक प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंगलवार के दिन महाअष्टमी पूजन को लेकर मंदिर में रौनक बनी रही. दूरदराज से श्रद्धालुओं ने आकर माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान चढ़ावा भी चढ़ाये गये. यहां महाअष्टमी का संधि पूजन आज बुधवार को 8.35 बजे सुबह तक संपन्न हो जायेगा, जिसके बाद 8 बज कर 59 मिनट के अंदर भक्ति पूजा समाप्त है. यहां खास बात यह है कि गुरुवार को नवमी प्रात: सात बज कर चार मिनट तक रहता है. उसी दिन पाठा बलिदान की प्रक्रिया प्रात: पांच बजे से प्रारंभ होकर सात बज कर चार मिनट में समाप्त हो जायेगा. उसके बाद 9 बज कर 28 मिनट के अंदर दशमी पूजा प्रारंभ है. इधर, पूजा को लेकर चारों तरफ हर्षोल्लास है. ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, मां दुर्गा की आराधना में इलाका तल्लीन हो उठा है. मंगलवार को महा सप्तमी की पूजा हर्षोल्लास से संपन्न हुई. नगर के सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पंडाल भक्ति गीतों से गूंज रहे थे. प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए व्यापक प्रबंध किये हैं. बाजार पूजा समिति द्वारा मंदिर परिसर को सीसीटीवी के दायरे में लाया गया है. बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, दुर्गापूजा में महाअष्टमी के दिन यहां के अलग-अलग पूजा पंडालों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है एवं लोग मां दुर्गा की पूजा पाठ व आराधना में डूब गये. इसी क्रम में स्थानीय मां अंबे सार्वजनिक पूजा समिति शिवपुरी बहादुरगंज में आयोजित भव्य पूजा पंडाल यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इससे पहले सप्तमी पूजा की रात्रि प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा प्रदान करने के साथ मां दुर्गा की पूजा पाठ व दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिये गये हैं. कमेटी के पदाधिकारी जगदीश यादव व विष्णु कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि दुर्गापूजा के दौरान खास कर आज नवमी व दूसरे दिन विजयादशमी के दिन पूजा पंडाल व मेले के सुचारू संचालन को लेकर ठोस तैयारी की गयी है, जिसके लिए कमेटी की तरफ से वसंत कुमार सिन्हा, सबल कुमार सिन्हा, माणिक प्रसाद सिंह, मास्टर ऋषिकेश सिन्हा सहित दर्जनों लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन करने में लगे हैं. कन्हैयाबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, जगत जननी मां दुर्गा के सातवें रूप कात्यायनी की पूजा के साथ ही सार्वजनिक दुर्गा मंदिर अलता हाट का पट माता के भक्तों के लिए खोल दिया गया. पट खुलते ही भक्तों की भीड़ लगने लगी और नाना प्रकार के चढ़ावा व धूप-दीपों के साथ पूजा-अर्चना की प्रक्रिया शुरू हो गयी, जिससे माता के दर्शन पाकर भक्त प्रफ्फुलित दिख रहे थे़ वहीं मंदिर में पूजा कर रहे पुरोहित अशोक झा ने बताया कि यहां पिछले 50 वर्षों से माता की पूजा समिति के सहयोग से की जा रही है. हमारा ये मंदिर हिंदू-मुसलिम एकता का प्रतीक भी है क्योंकि जितनी संख्या में हम हिंदू हैं उससे अधिक मुसलिम समुदाय के लोग हैं, जो पूजा में हर तरह के सहयोग करने के साथ ही धार्मिक सौहार्द को बरकरार रखने में भी मदद करते हैं. नक्षत्र व काल के अनुसार आज ही माता के अष्टम रूप महागौरी की भी पूजा ससमय संपन्न कर कर दिया जायेगा़ मौके पर मौजूद पूजा के लाइसेंसधारी विपीन प्रसाद सिंहा ने बताया कि 23 अक्तूबर के सायं छह बजे तक के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति मिली है, जिसके पालन के लिए हमारी कमेटी वचनबद्ध है. मौके पर अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, सचिव महादेव प्रसाद सिंहा, कोषाध्यक्ष नोनी प्रसाद सिंह, नरेश ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, पन्नी लाल महतो के अलावा दर्जनों की संख्या में भक्त मौजूद थे, जबकि प्रखंड के मौजाबाड़ी, मस्तान चौक, कन्हैयाबाड़ी, भवानीगंज, शाहपुर, बालूबाड़ी, बड़ीजान, काशीबाड़ी पेलनी आदि जगहों में भी भक्तों की भीड़ रंग बिरंगे परिधानों में देखा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें