14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरने से एक और बच्चे की मौत

बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरने से एक और बच्चे की मौत मुरैना. जिले के हार गागोली गांव के एक खेत में खेलते हुए बोरवेल के खुले गड्ढ़े में बीते रविवार को गिरे एक बच्चे को बचाव दल ने 43 घंटे की मशक्कत के बाद कल देर रात निकाल तो लिया लेकिन तब तक उसकी […]

बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरने से एक और बच्चे की मौत मुरैना. जिले के हार गागोली गांव के एक खेत में खेलते हुए बोरवेल के खुले गड्ढ़े में बीते रविवार को गिरे एक बच्चे को बचाव दल ने 43 घंटे की मशक्कत के बाद कल देर रात निकाल तो लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बोरवेल के खुले गड्ढेे में बच्चों के गिरने का सिलसिला तमाम कोशिशों के बाद थम नहीं पा रहा है. पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने आज बताया कि हार गागोली गांव में तीन वर्षीय बालक राघव शर्मा अपनी दादी के साथ रविवार को खेत में गया था. दादी खेत में काम करने लगी और बालक खेलते-खेलते बाजू के खेत में चला गया. वहां वह बोरवेल के खुले गड्ढ़े में गिर गया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से बचाव दल पुलिस और डॉक्टरों के साथ मौके पर पहुंच गया. बालक को गड्ढ़े से बाहर निकालने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें