डब्लू सिंह गिरोह का शूटर बाबू बख्शी गिरफ्तार आठ की हत्या और अपहरण के एक मामले का है आरोपीलाडले हसन, महावीर उरांव, कमलकांत पांडेय, राजू अंसारी हत्याकांड का भी है अभियुक्त पंचायत चुनाव को लेकर आया था गांव मेंबहलोलवा गांव से की गयी गिरफ्तारीफोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपलामू पुलिस ने कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह गिरोह का शूटर बाबू बक्शी उर्फ बाबू भुइयां उर्फ रमेश भुइयां को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के बहलोलवा गांव से की गयी है. मंगलवार को डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रमेश भुइयां के खिलाफ हत्या के आठ मामले के साथ-साथ अपहरण का एक मामला दर्ज है. वह पिछले कई वर्षों से फरार था. जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वह हाल के दिनों में बाहर चला गया था. लेकिन पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद वह पुन: गांव में आया था. पुलिस रमेश भुइयां के आने का मकसद ढूंढ़ रही है. इस बिंदू पर भी जांच की जा रही है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर किसी संभावित प्रत्याशी ने तो उसे नहीं बुलाया था. इसके बारे में भी गहन पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तारी हुई है. मौके पर शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, सदर थाना प्रभारी नागेश्वर रजक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डब्लू सिंह गिरोह का शूटर बाबू बख्शी गिरफ्तार
डब्लू सिंह गिरोह का शूटर बाबू बख्शी गिरफ्तार आठ की हत्या और अपहरण के एक मामले का है आरोपीलाडले हसन, महावीर उरांव, कमलकांत पांडेय, राजू अंसारी हत्याकांड का भी है अभियुक्त पंचायत चुनाव को लेकर आया था गांव मेंबहलोलवा गांव से की गयी गिरफ्तारीफोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपलामू पुलिस ने कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement