महिला वोटरों में भी दिख रहा उत्साह गोपालगंज. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में एक नवंबर को चुनाव है. मतदान के लिए पुरुष और महिला मतदाताओं में खासे उत्साह है. केवल शहर की पढ़ी-लिखी महिलाएं ही नहीं, ग्रामीण महिलाएं भी मतदान करने के लिए उत्सुक दिख रही हैं. कुचायकेाट विस क्षेत्र के बंगरा गांव की योशोदिया देवी किसानी कर जीवन यापन करती हैं. वह कहती हैं, मजदूरी कर घर चलाते हैं. बेटा पंजाब में कमाता है. वोट गिराने जायेंगे, यह सोच कर उनके लिए भी कुछ सोचा जायेगा. बैकुंंठपुर विस क्षेत्र के धर्मवारी गांव की परिया देवी ने कहा कि सबेरे उठ कर पहले वोट गिरायेंगे, फिर काम पर जायेंगे. उसकी शिकायत है कि उसके पास रहने के लिए न जमीन है न ही इंदिरा आवास. बेटे को इंटर तक पढ़ाया. आगे नहीं पढ़ा सकती. रोजी-रोजगार नहीं है, लेकिन वोट देंगे. भोरे विस क्षेत्र के जिगना गांव की सरोजनी देवी कहती हैं कि मैंने पिछली बार भी वोट दिया. इस बार भी वोट देंगे. हथुआ थाना क्षेत्र के मिश्रबतरहां गांव की अर्चना कुमारी को पहली बार मतदान करने कर अधिकार मिला है. वह भी वोट देने को उत्सुक है. विधानसभावार वोटरों की संख्या विस क्षेत्र पुरुष महिला कुलबैकुंठपुर 147802 133561 281368बरौली 136277 121214 257495गोपालगंज 152682 145470 298158 कुचायकोट 155230 143226 298471भोरे 166841 152231 319079हथुआ 140307 132833 273147कुल 899139 828535 1727718
महिला वोटरों में भी दिख रहा उत्साह
महिला वोटरों में भी दिख रहा उत्साह गोपालगंज. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में एक नवंबर को चुनाव है. मतदान के लिए पुरुष और महिला मतदाताओं में खासे उत्साह है. केवल शहर की पढ़ी-लिखी महिलाएं ही नहीं, ग्रामीण महिलाएं भी मतदान करने के लिए उत्सुक दिख रही हैं. कुचायकेाट विस क्षेत्र के बंगरा गांव की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement