10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड::13:::: प्रभात इंपैक्ट : आदिम जनजातियों का पैसा लौटाया

लीड::13:::: प्रभात इंपैक्ट : आदिम जनजातियों का पैसा लौटाया नया राशन कार्ड के नाम पर वसूला गया था दो-दो सौ रुपयेप्रभात खबर में समाचार छपने के बाद एसडीओ ने जांच कीजांच में मामला सही पाया गया, डीलर का लाइसेंस रद्द कीप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के पाट क्षेत्र में रहनेवाले विलुप्त प्राय: आदिम जनजातियों का पैसा मंगलवार […]

लीड::13:::: प्रभात इंपैक्ट : आदिम जनजातियों का पैसा लौटाया नया राशन कार्ड के नाम पर वसूला गया था दो-दो सौ रुपयेप्रभात खबर में समाचार छपने के बाद एसडीओ ने जांच कीजांच में मामला सही पाया गया, डीलर का लाइसेंस रद्द कीप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के पाट क्षेत्र में रहनेवाले विलुप्त प्राय: आदिम जनजातियों का पैसा मंगलवार को डीलर मटिल्डा एक्का ने वापस कर दी. 32 लाभुकों का दो-दो सौ रुपये वापस किया गया. वहीं एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने नया राशन कार्ड देने के नाम पर पैसा वसूलने वाले डीलर मटिल्डा एक्का का लाइसेंस रद्द कर दी. उसके खिलाफ एफआइआर की भी तैयारी चल रही है. अब गांव में नये डीलर का चुनाव होगा. एसडीओ ने यह कार्रवाई प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद की है. यहां बता दें कि दो दिन पहले प्रभात खबर को आदिम जनजातियों ने जानकारी दी थी कि उनसे डीलर ने अवैध रूप से पैसा वसूला है. लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं दिया है. यहां तक कि कम अनाज भी दिया जाता है. समाचार छपने के बाद एसडीओ व एमओ सिद्धनाथ सिंह गुरदरी पहुंचे. जहां लाभुकों के साथ बैठक की. पूरे मामले की जांच की. तत्काल में सभी लाभुकों को पैसा वापस कराया. वहीं लाइसेंस रद्द कर दी. ये मामला थाशिकायत के अनुसार पोलपोल पाट में 78 व बरपाट में 70 राशन कार्डधारी लाभुक हैं. पुराना कार्ड ये लोग अपने डीलर के पास जमा कर दिये हैं. इन्हें नया कार्ड मिलना है. लेकिन अभी तक पाट क्षेत्र में निवास करनेवाले आदिम जनजातियों को राशन कार्ड नहीं मिला है. जबकि डीलर ने कार्ड देने के लिए सभी लाभुकों से दो-दो सौ रुपये वसूल ली थी.प्रभात खबर ने मदद कीपोलपोल पाट गांव के विमलचंद्र असुर ने कहा कि आदिम जनजातियों को ठगा जा रहा है. अगर समय पर प्रभात खबर आदिम जनजातियों की मदद नहीं करता तो यह मामला सामने नहीं आता. प्रभात खबर ने मदद की, जिसका परिणाम है कि लाभुकों का पैसा वापस हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें