14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थीम पर आधारित है लाइटिंग और कई पूजा पंडाल

थीम पर आधारित है लाइटिंग और कई पूजा पंडालवरीय संवाददाता, रांचीशहर के कई हिस्सों में बने दुर्गा पूजा के आकर्षक पंडाल इस बार थीम पर आधारित हैं. कई जगहों पर की गयी विद्युत साज-सज्जा भी दर्शनार्थियों को अपनी ओर खींच रही हैं. सभी पंडालों में विशेष साज-सज्जा और लाइटिंग के जरिये लोगों को आकर्षित करने […]

थीम पर आधारित है लाइटिंग और कई पूजा पंडालवरीय संवाददाता, रांचीशहर के कई हिस्सों में बने दुर्गा पूजा के आकर्षक पंडाल इस बार थीम पर आधारित हैं. कई जगहों पर की गयी विद्युत साज-सज्जा भी दर्शनार्थियों को अपनी ओर खींच रही हैं. सभी पंडालों में विशेष साज-सज्जा और लाइटिंग के जरिये लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की गयी है. इसमें पेरिस के एफिल टावर से लेकर कई अन्य चीजें भी शामिल हैं. बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति की तरफ से माता के नौ दुर्गा के स्वरूप को विद्युत साज-सज्जा से दिखलाया गया है. इसमें प्रथम स्वरूप से लेकर नौंवे स्वरूप की झलक बिजली की लाइटिंग से दर्शायी गयी है. शहर के सबसे प्रतिष्ठित और आकर्षक पूजा पंडाल खास कर भारतीय नवयुवक संघ के पंडाल में पूरी रामायण को पिरोया गया है. हरे रंग से निर्मित पंडाल में काफी बारिकी से रामायण की यादों को रंगों के जरिये दिखाने की कोशिश की गयी है. रांची रेलवे स्टेशन में राजस्थान की संस्कृति की झलक लोगों को खींच रही है. मां के रूप से अलावा माता लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा में भी राजस्थान की मिट्टी की खुशबू आ रही है. यहां पर ऊंट की सवारी प्रवेश द्वार पर ही बनायी गयी है. हिनू के दुर्गा पूजा समिति बंगाली मंडप में भी रामायण को लाइटिंग के जरिये दिखलाने की कोशिश की है. ये लाइट जलने के बाद ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. आरआर स्पोर्टिंग में बने भव्य शिवलिंग और सिक्किम का मंदिर भी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. राजस्थान मित्र मंडल की प्रतिमा अपने आप में काफी भव्य है. सत्य अमर लोक में नाव की आकृति का बना पंडाल भी लोगों को अचंभित कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें