19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से सीसीएल का काम बंद करायेंगे रैयत

कल से सीसीएल का काम बंद करायेंगे रैयत ग्रामीणों की बैठक मासीलौंग में हुईसीसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया टंडवा. एशिया की सबसे बड़ी मगध कोल परियोजना खुलवाने में सहयोग करने वाले रैयत सीसीएल के खिलाफ आंदोलन पर उतर आये है़ं ग्रामीणों की एक बैठक मासीलौंग में हुई़ इसमें ग्राम कमेटी व रैयतों ने भाग […]

कल से सीसीएल का काम बंद करायेंगे रैयत ग्रामीणों की बैठक मासीलौंग में हुईसीसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया टंडवा. एशिया की सबसे बड़ी मगध कोल परियोजना खुलवाने में सहयोग करने वाले रैयत सीसीएल के खिलाफ आंदोलन पर उतर आये है़ं ग्रामीणों की एक बैठक मासीलौंग में हुई़ इसमें ग्राम कमेटी व रैयतों ने भाग लिया़ अध्यक्षता ग्राम कमेटी अध्यक्ष विनोद गंझू ने की व संचालन सचिव तुलसी गंझू ने किया़ रैयतों ने कहा कि सीसीएल की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर 22 अक्तूबर से मगध परियोजना को अनिश्चितकाल के लिए बंद करायेंगे़ रैयतों का आरोप है कि सीसीएल ने उन्हें ठगने का काम किया है़ 19 फरवरी 2015 से कोल परियोजना संचालित है़ इसके बावजूद सीसीएल विकास कार्य में रुचि नहीं ले रहा है़ ग्रामीणों का कहना है कि सीसीएल द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेजयल, सड़क आदि के विकास का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया़ मौके पर सरबजीत गंझू, रामकुमार टाना भगत, बीरा गंझू, भुकन गंझू, प्रकाश गंझू, रामराज उरांव आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें